बांकुड़ा .बांकुड़ा सदर थाना क्षेत्र के झरिया गांव में भाजपा के चुनाव प्रचार के पोस्टर व बैनर फाड़े जाने को लेकर तनाव फैल गया. आरोप है कि बीती रात कुछ लोगों ने गांव में लगे भाजपा के झंडे और बैनर को फाड़ दिया. भाजपा की ओर से तृणमूल पर इसका आरोप लगाया गया है. आरोपों से इनकार करते हुए, तृणमूल का कहना है कि खुद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावी हवा को तेज करने के लिए ऐसा किया है. बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को ही चुनाव है. पोस्टर व बैनर फाड़े जाने को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से झरिया गांव में तृणमूल कार्यकर्ता रात में शराब पी रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं. आरोप है कि बीती रात तांडव के दौरान तृणमूल के उपद्रवियों ने गांव में लगे भाजपा के झंडे और बैनर फाड़ दिये. भाजपा का कहना है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने यह महसूस करने के बाद ऐसा किया कि चुनाव में उनकी हार निश्चित है. तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है और इस घटना के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा नेता विकास घोष का कहना है कि यह तृणमूल कांग्रेस का किया कराया है. तृणमूल के पैरों तले जमीन खिसक गयी है और वे हार रहे हैं तभी ऐसी हरकत पर उतर आये हैं. तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष अंशुमन बनर्जी का कहना है कि तृणमूल ऐसी राजनीति में विश्वास नहीं करती. इलाके में तृणमूल शक्तिशाली है. भाजपा के लोग सुर्खियों में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है