9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : संदेशखाली का पाप ढकने का तृणमूल का प्रयास होगा विफल, जवाब देगी जनता

आरोप. आसनसोल से अहलूवालिया के िलए सुकांत ने किया प्रचार, तृणमूल को घेरा

आसनसोल/बर्नपुर.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि संदेशखाली का पाप ढंकने के लिए तृणमूल सरकार को बहुत कुछ करना पड़ेगा लेकिन परिणाम वही निकलेगा जो जनता चाहेगी. यहां की महिलाओं पर हुए अत्याचार का जवाब जनता जरूर देगी. पिछले दिनों बीरभूम में जिस लड़के ने बयान दिया था कि उसके पिता पर तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के निर्देश पर बम मारा गया था, बाद में उसने भी अपना बयान बदल दिया. बंगाल में ऐसा ही चल रहा है जो सोच से परे है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो में वॉयस एडिटिंग करके अफवाह फैला दी गयी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सोशल मीडिया पर इस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रमाणित किया कि एसएससी में चोरी हो रही है, एसएससी राज्य सरकार के अधीन है. आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एसएस आहलूवालिया के समर्थन में गुरुवार को प्रचार करने आये श्री मजूमदार ने बर्नपुर टाउन मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. मौके पर उम्मीदवार श्री अहलूवालिया, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व चंदनकियारी के विधायक सह भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी, जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, पवन सिंह आदि उपस्थित थे. श्री मजूमदार ने भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में बर्नपुर बस स्टैंड से बारी मैदान तक रोड शो किया.झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री बाउरी ने कहा कि बंगाल में एक ऐसी सरकार चल रही है जो भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करती है. जिसका सबसे बड़ा सबूत संदेशखाली है. वहां पर महिलाओं पर अत्याचार किया गया. इसके बावजूद सिर्फ तुष्टीकरण के लिए आरोपियों को राज्य सरकार द्वारा संरक्षण दिया गया. वहां की महिलाएं यदि बहादुरी के साथ उन अत्याचार के खिलाफ आंदोलन नहीं करतीं तो पूरे विश्व को संदेशखाली की सच्चाई का पता नहीं चलता. भाजपा वहां की महिलाओं के साथ खड़ी है. उन्हें इंसाफ दिलाकर रहेगी. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के कानूनी सलाहकार सैम पित्रोदा ने भारतीयों के रंग पर विवादित बयान दिया है, इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है. इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि भाजपा इस बार बंगाल में 28 से 30 सीटें प्राप्त करने में सफल होगी. भाजपा सरकार ने 10 वर्षो से अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों के जीवनस्तर को खुशहाल बनाने के लिए कार्य किया है. प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से दलित समाज सर्वाधिक लाभान्वित हो रहा है. बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर ने संविधान में दलित समाज को जो स्थान दिया है. उसे संरक्षित करने के लिए भाजपा कार्य कर रही है. लोकसभा चुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया की जीत सुनिश्चित है. इसके साथ ही कांग्रेस गठबंधन तथा तृणमूल की हार होगी. आसनसोल की राष्ट्रवादी और रामप्रेमी जनता भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलायेगी तथा शत्रुधन सिन्हा को बड़े ही निराश मन से बिहार वापस जाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें