बताया जा रहा है कि इस बार मालदा का आम विदेश के नाम पर केवल बांग्लादेश नहीं, बल्कि यूरोप, अरब और एशिया के अन्य देशों तक भी जायेगा. बागवानी विभाग के उप-निदेशक राहुल चक्रवर्ती ने बताया कि विभिन्न निर्यातकों, पैकेजिंग कारोबारियों और आम किसानों को लेकर एक बैठक की गयी है. निर्यातकों ने बताया है कि वे इटली, ब्रिटेन, रूस और यूरोप के कई अन्य देशों में मालदा का आम भेजेंगे. जून महीने की शुरुआत के साथ विदेशों में आम भेजना शुरू किया जायेगा. इस बीच कई बागानों ने आम तोड़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस समय आम तोड़ने में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.
बागवानी विभाग ने कहा कि अभी आम तोड़ने के लिए छुरी का इस्तेमाल करना चाहिए. आम को डंठल समेत काटना बेहतर होगा. इससे आम सुरक्षित रहता है और बाजार में उसका अच्छा दाम मिलता है. जिन बागानों में अभी आम नहीं तोड़े जा रहे हैं, उनको पर्याप्त सिंचाई करने की जरूरत है. अपने आप गिरनेवाले फलों को बागान से हटा देना चाहिए. मालदा आम व्यवसायी समिति के संयुक्त संपादक उज्जवल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल का हम लोग स्वागत करते हैं.
कुछ सालों से बांग्लादेश को आम का निर्यात बंद है, क्योंकि उसने आयात शुल्क काफी बढ़ा दिया है. इस समस्या को जानने के बाद मुख्यमंत्री ने यूरोप और एशिया के विभिन्न बाजारों में आम भिजवाने में सहयोग का आश्वासन दिया है. सबकुछ ठीक रहा, तो इस बार जिले के आम व्यवसायी अच्छा मुनाफा कमायेंगे. बागवानी विभाग ने बताया कि इस साल करीब पौने चार लाख मीट्रिक टन आम उत्पादन की संभावना है. उम्मीद है कि जून महीने के पहले सप्ताह से निर्यात का काम शुरू हो जायेगा.