Advertisement
विस्फोटक सामग्री और ढेर सारे हथियार के साथ गिरफ्तार
आरोपी को छह िदनों के िलये पुलिस हिरासत में भेज दिया पानागढ़. वीरभूम िजले के कांकड़तला थाना के वनपथरा ग्राम से पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर काजी आमीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से बम बनाने का मसाला और हथियार बरामद िकया है. उसे दुबराजपुर कोर्ट में पेश […]
आरोपी को छह िदनों के िलये पुलिस हिरासत में भेज दिया
पानागढ़. वीरभूम िजले के कांकड़तला थाना के वनपथरा ग्राम से पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर काजी आमीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से बम बनाने का मसाला और हथियार बरामद िकया है. उसे दुबराजपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे छह िदनों के िलये पुलिस हिरासत में भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि िपछले सप्ताह थाना के हजरतपुर से अपराधी को हथियार और बम के मसालों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसे िरमांड में लेकर पूछताछ के बाद काजी आमीर के नाम का पता चला.
आमीर ने पुलिस को बताया कि वह समीपवर्ती राज्य झारखंड के मुदाबेिड़या, छोलाबेड़िया आिद इलाकों से बम बनाने की सामग्री और हथियार आदि की तस्करी कर बंगाल के वीरभूम, बर्दवान आदि सीमावर्ती जिलो में सप्लाई करता था. पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को संदेह है कि हाल ही में लाभपुर में हुये बम विस्फोट काण्ड में अपराधियों ने ही तो कहीं िवस्फोटक सामग्री की सप्लाई तो नहीं की थी? ऐसे ही और कितने प्रश्नों का जवाब पुलिस ढूंढ रही है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement