21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसूद के पायलट बनने का सपना होगा साकार सीएम ने सुनी गुहार,मदद की जगी उम्मीद

मालदा. राह में कई दिक्कतों के बाद भी हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत तुलसीहट्टा गांव के एक छात्र मुहम्मद मसूद ने पायलट बनने की लड़ाई जारी रखी है. पिछले महीने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर पायलट बनने की राह में आ रही बाधाओं से उन्हें अवगत कराया है. सुश्री बनर्जी ने मुहम्मद मसूद को […]

मालदा. राह में कई दिक्कतों के बाद भी हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत तुलसीहट्टा गांव के एक छात्र मुहम्मद मसूद ने पायलट बनने की लड़ाई जारी रखी है. पिछले महीने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर पायलट बनने की राह में आ रही बाधाओं से उन्हें अवगत कराया है. सुश्री बनर्जी ने मुहम्मद मसूद को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछड़ा कल्याण विभाग से मसूद को बुलाया है.
गौरतलब है कि मसूद ने देश के एकमात्र पायलट प्रशिक्षण संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया था. इस संस्थान से प्रशिक्षण पूरे करने के लिये 37 लाख रूपये की आवश्यकता है. इतनी फीस दे पाना एक किसान परिवार के लिए मुश्किल है. फिर भी उसने अबतक हार नहीं मानी है.
मुहम्मद मसूद ने बताया कि पायलट की ट्रेनिंग के लिये 37 लाख रूपये की आवश्यकता है. इतनी बड़ी रकम का जुगाड़ करना एक किसान परिवार के लिये काफी कठिन है. प्रशिक्षण के लिये राज्य सरकार से स्कॉलरशिप देने का आवेदन किया था. कोई जवाब नहीं मिलने पर राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को भी अवगत कराया. यहां से भी सहायता नहीं मिलने पर जिला तृणमूल के सहयोग से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. उन्हें सारी समस्याओं की जानकारी दी. इसके बाद पिछड़ा कल्याण विभाग ने 2 मई को मिलने के लिए बुलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें