Advertisement
डेंगुआझार चाय बागान ने लगाया फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर
चयनित खिलाड़ियों को डेनमार्क में दिया जायेगा प्रशिक्षण जलपाईगुड़ी : 2021 के महिला फीफा विश्वकप के लिए डुआर्स के डेंगुआझार चाय बागान ने महिला फुटबॉलरों की तालाश शुरू कर दी है. बागान की लड़कियों को खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए डेंगुआझार चाय बागान प्रबंधन ने कमर कसी है. अपने बागान व आसपास की छात्राओं […]
चयनित खिलाड़ियों को डेनमार्क में दिया जायेगा प्रशिक्षण
जलपाईगुड़ी : 2021 के महिला फीफा विश्वकप के लिए डुआर्स के डेंगुआझार चाय बागान ने महिला फुटबॉलरों की तालाश शुरू कर दी है. बागान की लड़कियों को खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए डेंगुआझार चाय बागान प्रबंधन ने कमर कसी है. अपने बागान व आसपास की छात्राओं को फुलबॉल खेलने को उत्साहित करने के लिए बागान प्रबंधन की ओर से एक कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया है
.
जलपाईगुड़ी खेल द्वार संस्था के फाउंडर मेंबर शांतनु घोष ने बताया कि चाय बागान के पिछड़े परिवारों से प्रतिभा को ढूंढ़ निकालना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है. वर्ष 2027 से फीफा महिला विश्वकप में बागान के महिला खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उद्देश्य लेकर ही इस कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया है.
साकार फाउंडेशन इंटरनेशनल के कोच विक्रम सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस फुटबॉल कोचिंग कैंप से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें डेनमार्क ले जाया जायेगा. वहां इनकी प्रतिभा को तराशा जायेगा. उन्होंने बताया कि भारत में पुरुष वर्ग की अपेक्षा महिला खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली है. उन्हें विश्वास है कि महिला विश्वकप में डुआर्स की इन चाय बागानों की युवतियां काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगी. पिछड़े परिवार की युवतियों को फुलबॉल खेल में अच्छी तालीम देने को लेकर ही इस कोचिंग कैंप का अयोजन किया गया है.
डेंगुआझार चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक जीवन चंद्र पांडे ने बताया कि बागान की लड़कियों में काफी प्रतिभा है. बस थोड़ा प्रशिक्षण देकर उसे निखारने की जरूरत है. इसी वजह से साकार फाउंडेशन के साथ मिलकर कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement