सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर के दो बच्चों ने जापान में परचम फहराया है.इनदोनों बच्चों ने जापान के योकोहामा शहर में आयोजित अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है.
इस प्रतियोगिता में विश्व भर के स्कूलों से 600 बच्चों ने हिस्सा लिया था. कोच देवाशीष ढाली ने बताया है कि मानव मित्तल को कुमिट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया,जबकि श्रेयश बाजला को 50 किलोग्राम के कुमिट स्पर्धा में ही कांस्य पदक हासिल हुआ है.
कोच श्री ढाली ने बताया कि इन बच्चों ने सिलीगुड़ी शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे तथा वह स्वयं सात नवंबर को सिलीगुड़ी लौट रहे हैं.