19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल रोको आंदोलन से एनजेपी स्टेशन पर अफरा-तफरी

सिलीगुड़ी : ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन (आब्सू) द्वारा एक बार फिर लोवर असम में बोडो आंदोलन ने आवाज तेज कर दी है. 12 घंटे की रेल रोको आंदोलन से पूरे पूर्वोत्तर में रेल परिसेवा बुरी तरह प्रभावित हुइ है. आब्सू के आंदोलनकारियों ने सोमवार के सुबह छह बजे से ही लोवर असम के कोकराझाड़, फकीराग्राम, […]

सिलीगुड़ी : ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन (आब्सू) द्वारा एक बार फिर लोवर असम में बोडो आंदोलन ने आवाज तेज कर दी है. 12 घंटे की रेल रोको आंदोलन से पूरे पूर्वोत्तर में रेल परिसेवा बुरी तरह प्रभावित हुइ है. आब्सू के आंदोलनकारियों ने सोमवार के सुबह छह बजे से ही लोवर असम के कोकराझाड़, फकीराग्राम, बासुगांव व उतालगुड़ी स्टेशनों पर जमा हुए और रेलवे ट्रेक पर दिनभर प्रदर्शन किया. इस वजह से आज सुबह से ही विभिन्न स्टेशनों पर दूरगामी ट्रेने घंटों रूकी रही. रेल यात्री दिनभर परेशान हुए. खासकर वृद्ध और बच्चों को काफी मुश्किलें हुई. इस आंदोलन की वजह से यहां न्यू जलपाइगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. यशवंतपुर-कामख्यागुड़ी (12552 अप) ट्रेन एनजेपी के एक नंबर प्लेटफॉर्म सुबह करीब छह बजे पहुंची.
वहीं, डिब्रुगढ़-हावड़ा (15960-61 अप) एक्सप्रेस ट्रेन एनजेपी से एक स्टेशन पहले रांगापानी सुबह करीब 6.30 बजे पहुंची. बाद में इसे 10 बजे के करीब एनजेपी स्टेशन के ए-01 प्लेटफॉर्म पर लाकर खड़ा किया गया. खबर लिखें जाने तक दोनों ट्रेने एनजेपी में ही खड़ी थी.रेल यात्रियों को यहां काफी परेशानी हो रही है. रूकी हुयी ट्रेन में तो यात्री हैं की साथ ही उन यात्रियों की भी संख्या काफी अधिक है जो विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेन पकड़ने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें