29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलन मोड़ में चली दो राउंड गोली

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे मिलनमोड़ इलाके में बीती रात अचानक दो राउंड गोली चलने से विसर्जन का उल्लास भगदड़ में तब्दील हो गया. घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है. विसर्जन के लिए दुर्गोत्सव पूजा कमेटियों की शोभायात्रा का काफिला निकल रहा था. तभी एक के बाद एक दो राउंड गोली चलने की जोरदार […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे मिलनमोड़ इलाके में बीती रात अचानक दो राउंड गोली चलने से विसर्जन का उल्लास भगदड़ में तब्दील हो गया. घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है. विसर्जन के लिए दुर्गोत्सव पूजा कमेटियों की शोभायात्रा का काफिला निकल रहा था. तभी एक के बाद एक दो राउंड गोली चलने की जोरदार आवाज से सभी सन्न रह गये. पुलिस सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार मिलनमोड़ के फुटपाथ पर लगे एक चाउमिन बिक्रेता के साथ इलाके के ही कुछ बदमाशों की नोंक-झोंक हुई थी. सभी बदमाश शराब के नशे में थे. इनमें से एक ने पहले एक प्लेट चाउमिन खाया. वह दुकानदार से जल्दी और एक प्लेट चाउमिन देने को कह रहा था.

दुकानदार ने कुछ समय लगने की बात कही. इतना सुनते ही बदमाश उत्तेजित हो उठा और अपनी पेंट से अचानक पिस्तौल निकाल कर चाउमिन बिक्रेता की ओर तान दिया. चाउमिन बिक्रेता कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश ने गोली दाग दी. बिक्रेता ने सुझ-बूझ का परिचय दिया और अपनी जगह पर ही बैठ गया. बांये कंधे के एकदम नजदीक से गोली निकल गयी.

गोली की आवाज सुनते ही सादी वरदी में ड्यूटी कर रहे सब-इंस्पेक्टर ललित चंद्र ने साहस दिखाया और बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़ लगायी. वह बदमाश को धर दबोचते उससे पहले ही बदमाश ने एकबार फिर पिस्तौल से गोली चला दी. श्री चंद्र के पांव पर गोली लगी. पिस्तौल धारी बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ विसर्जन के भीड़-भाड़ में मिलकर सबको चकमा देकर फरार हो गया. खबर पाते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की कमिश्नर सीएच लेप्चा, प्रधाननगर थाना के प्रभारी अनिर्वान भट्टाचार्य व अन्य पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची. जख्मी सब-इंस्पेक्टर ललित चंद्र को इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. आज उन्हें नर्सिंग होम से छोड़ दिया गया. फिलहाल जख्मी पुलिसकर्मी स्वस्थ हैं और अपने घर में आराम कर रहे हैं. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कुछ महिनों से मिलनमोड़, देवीडांगा और चंपासारी इलाके में माफिया गिरोह के युवकों का बहुत आतंक है. बालू-पत्थर से भी जुड़े माफियाओं के अत्याचार व दादागिरी से इलाकेवासी काफी पहले से ही डरे-सहमे रहते हैं. इन दिनों दुर्गोत्सव को लेकर इलाके के दुकानदार और वासिंदा गुंडा टैक्स वसूली से काफी परेशान थे. गुरूवार को भी एक माफिया गिरोह के कुछ बदमाश शाम से ही धड़ल्ले से शराब पी रहे थे और स्थानीय दुकानदारों, फुटपाथ पर फास्ट फुड व अन्य सामानों की दुकान व गुमटी लगाने वालों को परेशान कर रहे थे और विसर्जन का लुत्फ उठा रही युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे.

नहीं बख्शे जायेंगे कोई भी बदमाशः सीएस लेप्चा
पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जायेगा. प्रधाननगर थाना में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दायर कर लिया है. फिलहाल सभी बदमाश अंडरग्राउण्ड हो चुके हैं. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों और गवाहों के द्वारा बदमाशों को चिह्नित किया जा चुका है. श्रीमती लेप्चा का कहना है कि बदमाश चाहे कितने भी शातिर क्यों न हो और कहीं भी छुपे हो, जल्द सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस संभावित ठिकानों पर नजर गड़ाये हुई है. श्रीमती लेप्चा ने कहा कि जख्मी सब-इंस्पेक्टर ललित चंद्र को उनके साहस के लिए सरकार के पास पुरस्कार के लिए सिफारिश भी करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें