25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा से पहले अंतिम रविवार को जमकर हुई खरीदारी

सेठ श्रीलाल मार्केट, विधान मार्केट और मॉलों में रही खास रौनक पूजा को देखते हुए रविवार को भी खोले गये बाजार सिलीगुड़ी. दुर्गा पूजा का आगाज हो चुका है. सिलीगुड़ी के कई नागरिकों के घर में कलश स्थापना के साथ चंडीपाठ शुरू हो गया है. बाजार की रौनक भी बढ़ी हुई है. पिछले एक महीने […]

सेठ श्रीलाल मार्केट, विधान मार्केट और मॉलों में रही खास रौनक

पूजा को देखते हुए रविवार को भी खोले गये बाजार

सिलीगुड़ी. दुर्गा पूजा का आगाज हो चुका है. सिलीगुड़ी के कई नागरिकों के घर में कलश स्थापना के साथ चंडीपाठ शुरू हो गया है. बाजार की रौनक भी बढ़ी हुई है. पिछले एक महीने से शहर के कपड़ा और सर्राफा बाजार में तेजी है. हर घर में कपड़े, गहने, जूते-चप्पल, कास्मेटिक्स खरीदे जा रहे हैं. दुर्गोत्सव से पहले अंतिम रविवार को भी सिलीगुड़ी के बाजारों में रौनक रही.रविवार को बंद रहने वाला सिलीगुड़ी का बाजार पूजा से पहले खुला रहा. आम दिनों की अपेक्षा बिक्री भी अधिक हुई.

आगामी गुरुवार को पंचमी तिथि है. इस दिन शहर के कई पूजा मंडपों का उद्घाटन कर दिया जायेगा. हालांकि अधिकतर लोग षष्ठी तिथि से ही घूमने निकलेंगे. सभी सरकारी और निजी संस्थानों के कर्मचारियों को भी षष्ठी तिथि से दुर्गोत्सव की छुट्टी मिल जायेगी. सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को तो करीब एक माह की छुट्टी मिल रही है, जबकि अन्य सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानो के कर्मचारियों को दुर्गोत्सव के लिए चार से पांच दिन की छुट्टी मिलती है. अधिकतर कर्मचारियों को पूजा बोनस मिल चुका है.

पूजा के पहले अंतिम रविवार को कई परिवारों ने पूजा की खरीदारी की. सिलीगुड़ी का सेठ श्रीलाल मार्केट और विधान मार्केट आम तौर पर रविवार को बंद रहता है. शहर के ये दो महत्वपूर्ण मार्केट बंद रहने से पूरा सिलीगुड़ी शांत रहता है. लेकिन आज ये दोनों मार्केट अन्य दिनों की तरह खुले रहे. जिसकी वजह से रोज की तरह सड़कों पर जाम की समस्या बरकरार रही. इधर दोनों बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक ग्राहक दिखे. इसके अलावा सिलीगुड़ी के सेवक रोड व माटिगाड़ा स्थित मॉलों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखी गयी. सिलीगुड़ी सेठ श्रीलाल मार्केट के एक रेडीमेड गार्मेंट व्यवसायी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूजा से पहले अंतिम रविवार को मार्केट खुला रहता है.

दुर्गोत्सव के मौके पर इसी दिन सबसे अधिक व्यवसाय होता है. इस बार भी मार्केट में लोगों की काफी भीड़ है. आशा है कि व्यवसाय अच्छा होगा. अंतिम रविवार को पूजा की खरीददारी करने परिवार के साथ सेठ श्रीलाल मार्केट पहुंचे दीपक गुप्ता ने बताया कि काम की वजह से अन्य दिन फुरसत नहीं मिलती है. और रविवार को मार्केट भी बंद रहता है. लेकिन पूजा के इस सीजन में रविवार को बाजार खुला रहने से काफी सुविधा होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें