सिलीगुड़ी : जेके टायर हिमालयन ड्राइव टू की ओर से ऑल ओवर द कंट्री बाइक एंड कार रैली संपन्न हुई. यह चार दिवसीय रैली 800 किलोमिटर की थी. पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु राय चौधरी के हाथों विजयी प्रतिभागियों को माटीगाढ़ा स्थित सिटी सेंटर में सम्मानित किया गया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस्टर्न हिमालय पर्वतीय क्षेत्र एडवेंचर टूरिज्म के लिए बेहतर स्थान है.
इसे बढ़ावा देने की जरूरत है. जस्ट स्पोर्ट्ज एंड क्लर्क ऑफ द कोर्स के निदेशक तमाल घोष ने बताया कि इस आयोजन की सफलता में हमें जीटीए और पश्चिम बंगाल पर्यटन विभाग का सहयोग मिला.इस क्षेत्र में उद्योग, कृषि उत्पाद आदि क्षेत्रों के लिए अनेक संभावना है.