दार्जिलिंग : नौकरी के लिए विदेश जाने से पहले कुछ खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कंपनी,एजेंसी आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. यह बातें पुलिस अधीक्ष अमित पी जावालगी ने कही है. वह यहां एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुर्य प्रकाश यादव,टाउन डीएसपी सिद्धार्थ दोरजी,सदर थाना आइसी सौम्यजीत राय सहित विभिन्न थानों के आइसी एंव पुलिस अधिकारी उपस्थिति थे.सेमिनार को सम्बोधित करते हुये श्री जावालगी ने कहा कि काम करना सभी का संवैधानिक अधिकार है.विदेश में कमाने में भी कोइ हानि नहीं है. लेकिन इससे पहले सावधानी बरतनी चाहिए.आपकी छोटी से लापरवाही आपको एक बड़ी परेशानी में डाल सकती है.
इसलिए काम के लिए विदेश जाने से पहले कंपनी,ऐजेंसी,एनजीओ आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. इतना ही नहीं विदेश जाने से पहले अपने थाने को भी इसकी जानकारी दें.जरूरत पड़ने पर पुलिस अधिकारी के फोन नंबर लेकर जायें. यदि आप मुसीबत में फंसें तो आप इनकी सहायता ले सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में भारत सरकार भी सहयोग करेगी.उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ साल पहले दार्जिलिंग की एक गरीब महिला बच्चों की देखभाल का काम करने के लिये विदेश गयी थी.
विदेश के जिस घर में वह महिला बच्चों के देखभाल की काम करती थी,अचानक एक दिन बीमारी से एक बच्चे की मौत हो गयी. वहां की पुलिस ने उसी महिला को पकड़ लिया और जुर्म मान लेने संबंधी एक कागजात पर दस्तखत करवा लिया. आज वह महिला एक जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही है. कुछ सप्ताह पहले जोन राइ और नेपाल के पूनम गुरूंग को पुलिस ने जाली पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के आरोप में पकड़ा है.