19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन का फुटबॉल टूर्नामेंट 20 से

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन क्लब के बैनर तले फुटबॉल टूर्नामेंट आगामी 20 अगस्त से स्थानीय डाबग्राम स्थित क्लब मैदान में शुरू होने जा रहा है. यह जानकारी बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के उपाध्यक्ष व 23 नंबर वार्ड के तणमूल पार्षद कृष्णचंद्र पाल ने मीडिया […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन क्लब के बैनर तले फुटबॉल टूर्नामेंट आगामी 20 अगस्त से स्थानीय डाबग्राम स्थित क्लब मैदान में शुरू होने जा रहा है. यह जानकारी बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के उपाध्यक्ष व 23 नंबर वार्ड के तणमूल पार्षद कृष्णचंद्र पाल ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद (एसएमकेपी) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.

टूर्नामेंट का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगा. पर्यटन मंत्री गौतम देव व पूर्व फुटबॉलर पीके बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि देश के अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त फुटबॉलर व ममता सरकार में स्पोर्टस डेवलपमेंट्स बोर्ड के चेयरमेन वाइचुंग भुटिया से भी शुभारंभ समारोह में शिरकत करने के लिए सम्पर्क साधा जा रहा है.

श्री पाल ने बताया कि 28 अगस्त को फाइनल मैच खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शिरकत करेंगी. एसएमकेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू साहा ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चैंपियन टीम को नित्यानंद साहा स्मृति ट्रॉफी से नवाजा जायेगा.

साथ ही एक लाख रूपये नगद पुरस्कार भी दिये जायेंगे. वहीं, रनर्स टीम को कनकलता साहा स्मृति ट्रॉफी व 60 हजार रूपये नगद दिये जायेगे. इसके अलावा बेस्ट ऑफ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करनेवाले फुटबॉलर को ट्रॉफी के साथ पांच हजार रूपये नगद, बेस्ट गोल रक्षक को ट्रॉफी के साथ दो हजार रूपये नगद व मैन ऑफ द मैच को भी ट्रॉफी के साथ एक हजार रूपये नगद पुरस्कार दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें