उन्होंने कहा कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक यह प्रतियोगिता चलेगी. इस अवधि के दौरान अपने माता-पिता के साथ इस दुकान में आने वाले बच्चे इसमें हिस्सा ले सकेंगे.यहां आने वाले बच्चों की तस्वीर ली जायेगी और उनमें से 11 बच्चों का चयन निर्णायक करेंगे. ये सभी बच्चे इस प्रतियोगिता के विजेता होंगे और सभी को पांच-पांच हजार रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा.
श्री बंसल ने कहा कि अभी गुरु स्वीट्स की शाखाएं सिलीगुड़ी तथा इसके आपपास के इलाकों में चल रही हैं. आने वाले दिनों में उत्तर बंगाल में और भी कई स्थानों पर इसकी शाखाएं खोली जायेंगी. इस दौरान उन्होंने मिठाइयों के विभिन्न प्रकारों की भी जानकारी दी और कहा कि यहां अत्याधुनिक तकनीक से मशीनों की सहायता से शुगर-फ्री मिठाइयां बनायी जाती हैं. संवाददाता सम्मेलन में कंपनी के अन्य निदेशक प्रदीप कुमार बंसल भी उपस्थित थे.