Advertisement
व्यवसायी दंपती हत्याकांड:आरोपी निर्मल के बारे में खुलासा, 12 मिनट में तीन हत्याएं की
मालदा. व्यवसायी दंपती हत्याकांड के रहस्योद्घाटन का दावा करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब भी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं. मंगलवार को इस हत्याकांड के संबंध में जिला पुलिस और सीआइडी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें एसएस सीआइडी (नॉर्थ) अजय प्रसाद, एसएस सीआइडी […]
मालदा. व्यवसायी दंपती हत्याकांड के रहस्योद्घाटन का दावा करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब भी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं. मंगलवार को इस हत्याकांड के संबंध में जिला पुलिस और सीआइडी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें एसएस सीआइडी (नॉर्थ) अजय प्रसाद, एसएस सीआइडी (साउथ) शुभंकर भट्टाचार्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी उपस्थित थे. सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस और सीआइडी के अधिकारियों ने हत्या के कारण से जुड़े सवालों के जवाब दिये. हालांकि बहुत से सवाल अब भी अनुत्तरित हैं.
सीआइडी अधिकारियों ने बताया कि 21 जुलाई की रात व्यवसायी रामरतन अग्रवाल, उनकी पत्नी अंजू अग्रवाल और घर के केयरटेकर गणेश उठ की हत्या हुई. 23 जुलाई को इस हत्याकांड की जांच जिला पुलिस से सीआइडी ने अपने हाथों में ले ली. इसके बाद आरोपी निर्मल सिंह की गिरफ्तारी की गयी और उसके पास से लूटे गये सोने के गहने, हीरा और कुछ नकली गहने बरामद किये. मूल आरोपी निर्मल सिंह को गत सोमवार को मालदा अदालत में पेश करके उसे 14 दिन की हिफाजत में सीआइडी ने लिया है.
सीआइडी अधिकारियों ने बताया कि आर्थिक संकट के चलते निर्मल सिंह ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सीआइडी ने उसकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और कूछ अन्य तथ्यों के आधार पर की. लेकिन निर्मल सिंह इतने बड़े हत्याकांड को अकेले अंजाम देने का दुस्साहस कैसे कर सकता है? क्या इसमें कोई और भी शामिल है? ऐसे कई सवालों का जवाब सीआइडी अधिकारी नहीं दे सके.
इसी तरह सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि व्यवसायी के घर में घुसते समय उसके हाथ में कोई हथियार नहीं था. अगर गिरफ्तार युवक हत्या की योजना की बनाकर गया था, तो वह खाली हाथ क्यों जायेगा? इस सवाल के जवाब में सीआइडी अधिकारियों ने कहा कि हत्या वाली रात को निर्मल सिंह शराब के नशे में था. इसी हाल में वह मालिक के घर में आश्रय लेने के लिए गया हुआ था. लेकिन उसके मन में इस बात को लेकर दुविधा थी कि उसे आश्रय मिलेगा या नहीं. यही कारण है कि उसे सीसीटीवी फुटेज में दो बार घर के सामने इधर-उधर चहलकदमी करते देखा गया है.
घर में घुसने के बाद केयरटेकर गणेश के साथ उसकी बकझक हुई. घर में ही लोहे का एक शॉवल था. शॉवल से पहला वार उसने गणेश पर किया. इसके बाद व्यवसायी की पत्नी अंजू अग्रवाल चीत्कार सुनकर अपने कमरे से बाहर निकलीं और दोतल्ले पर पहुंचीं. निर्मल ने इसी तरह अंजू अग्रवाल की भी हत्या कर दी. उसी समय निर्मल कॉलिंग बेल बजने की आवाज सुनता है. घर के मालिक रामरतन अग्रवाल ने घंटी बजायी थी.
सीआइडी अधिकारियों ने बताया कि निर्मल दस मिनट के अंदर ही केयरटेकर और अंजू अग्रवाल की हत्या कर चुका था. इसके बाद जैसे ही रामरतन अग्रवाल घर में घुसे पीछे की तरफ उसने वार कर दिया. रामरतन अग्रवाल घर में रात 11.40 बजे घुसे. एक-दो मिनट में उनका खूनकर निर्मल वहां से निकल गया. यह भी सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है. यहां सीआइडी अधिकारियों से संवाददाताओं ने पूछा कि हत्या करके घर से निकलते समय निर्मल के हाथ में क्या था. सीसीटीवी फुटेज में वह युवक खाली हाथ ही बाहर निकल रहा है. जब वह खाली था तो घर के गहने किस तरह ले गया? कहा जा रहा है कि हत्याकांड के बाद आरोपी ने 4 किलोमीटर दूर जाकर नलडुबी गांव में बहन के घर में आश्रय लिया. चार किलोमीटर तक वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गया और उसे किसी ने नहीं देखा? यहां तक कि पुलिस की नजर भी उस पर नहीं पड़ी? ऐसे कई सवालों का जवाब सीआइडी के अधिकारी नहीं दे पाये.
क्या केवल निर्मल सिंह इस हत्याकांड में शामिल है या इसके पीछे और लोग भी हैं? इस पर सीआइडी अधिकारियों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस हत्याकांड से जुड़े और रहस्यों का भी हम पता लगा लेंगे. अभी तक जो कुछ पता चला है, उसे प्रेस को बता दिया गया है. घर के लोग भी गिरफ्तार आरोपी पर ही संदेह कर रहे थे. हालांकि निर्मल पैसों के लोभ में इतना बड़ा हत्याकांड कर डालेगा, ऐसा न रिश्तेदारों ने कभी सोचा था और न ही पड़ोसियों ने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement