सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन वार्ड 43 के आम लोगों ने भक्तिनगर थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यह लोग वार्ड में अवैध तथा गैर कानूनी गतिविधियों को तत्काल रोकने की मांग पुलिस से कर रहे थे. सुबह से ही झमाझम बारिश के बीच दिन के करीब 10 बजे भारी संख्या में वार्डवासी भक्तिनगर थाने के सामने पहुंच गये और वहां विरोध प्रदर्शन किया. वार्डवासियों की अगुवायी जीतेन पाल तथा भरत गुप्त कर रहे थे.
भरत गुप्ता ने कहा कि वार्ड नंबर 43 में विभिन्न स्थानों पर शराब, गांजा, भांग तथा अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री जोर-शोर से हो रही है, जिसकी वजह से यहां का माहौल लगातार खराब हो रहा है. खास तौर पर पासवान बस्ती, दादाभाई कालोनी, सहनी बस्ती, न्यू प्रकाशनगर, शहीदनगर, भानु नगर, गांधी नगर आदि इलाकों में नशीले पदार्थों का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. अक्सर ही यहां मारपीट की घटनाएं होती हैं. इसकी वजह से आम लोगों खासकर महिलाओं का चलना दुभर हो गया है.
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की बिक्री की वजह से पूरे इलाके में अशांति फैली हुई है. वार्डवासियों ने तत्काल ही अवैध गतिविधियों को बंद कराने की मांग पुलिस से की. इस मौके पर सैकड़ों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन भी पुलिस को दिया गया. ज्ञापन में अवैध गतिविधियों को संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. ऐसा नहीं होने पर और भी बड़े आंदोलन की धमकी दी गई है.