मालदा: पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी पर एसिड फेंक कर उसे मारने की कोशिश की. ङिालम महालदार (23) नामत उक्त महिला को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कालेज व अस्पताल में भरती कराया गया है.
मंगलवार की दोपहर 12 बजे इंग्लिशबाजार थाने के काजी ग्राम में यह घटना घटी. इस घटना के खिलाफ महिला की मौसी ने अभियुक्त के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला का पति राजू महालदार इस घटना के बाद से फरार हो गया है. पेशे से श्रमिक आपूर्ति का काम करनेवाले राजू की शादी एक वर्ष पूर्व बालुरघाट की ङिालम से हुई थी. राजू की घर के पास एक दुकान भी है. शादी के कुछ महीने के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया था.
आज सुबह भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. इससे नाराज राजू ने दुकान से एसिड लाकर उसके माथे पर उड़ेल दिया. इसके बाद वह घर से बाहर निकल कर बचाने के लिए चिल्लाने लगी. बाद में स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भरती कराया. महिला की मौसी ने बताया कि ङिालम का पति जो कुछ कमाता, वह एक दूसरी महिला पर खर्च करता. अपनी पत्नी को खर्च के लिए भी पैसा नहीं देता. पड़ोस की एक महिला के साथ उसका अवैध संबंध बन गया था. इसे लेकर दोनों में विवाद होता रहता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. राजू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.