पानागढ़: बर्दवान जिले के कालना में दसवीं के छात्र सुहृदय का तालाब से शव बरामद होने के बाद कालना नगरपािलका के चेयरमैन देवप्रसाद बाग के पुत्र पर हत्या का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की. बाहर रखे उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर िदया. मृत छात्र के पिता रिषिकेश दास का आरोप है कि उनका पुत्र सुहृदय दास अच्छी तरह से तैरना जानता था. वह कैसे डूब सकता है.
चेयरमैन के पुत्र तथा उसके साथियों ने ही गला दबाकर सुहृदय की हत्या कर शव को तालाब में फेंक िदया. दो दिनों के बाद स्वयं चेयरमैन ने ही सुहृदय के तालाब में पाये जाने की खबर पहले दी.
परिजनों ने चेयरमैन के पुत्र व सुहृदय के सहपाठी कुणाल बाग समेत 13 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज िकया है. पुलिस ने मामले में अभी तक एक संदेहभाजक को हिरासत में लिया है. गांव में तनाव और उत्तेजना का माहौल है.मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है िक सुहृदय की नृशंस हत्या की गयी है. दो दिन पूर्व ही मेमोरी कार्ड को लेकर लेकर सुहृदय और कुणाल बाग के बीच झड़प हुई थी. उसके बाद से ही सुहृदय का कोई पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने कालना थाने में गुमशुदगी की िरपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार सुबह उसका शव तालाब से बरामद िकया गया.