19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि मोहम्मद साकिब

सिलीगुड़ी. रेल यात्री ट्रेनों में सुरक्षित व स्वतंत्र तरीके से सफर करें और उनकी सुरक्षा ही हमारे लिए सर्वोपरी है. यह कहना है रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) कटिहार डिवीजन के सीनियर डिवीजनल सेफ्टी कमिश्नर (डीएससी) मोहम्मद साकिब का. वह शुक्रवार को रेलवे के हमसफर सप्ताह अभियान के तहत सिलीगुड़ी जंक्शन की सुरक्षा का जायजा लेने […]

सिलीगुड़ी. रेल यात्री ट्रेनों में सुरक्षित व स्वतंत्र तरीके से सफर करें और उनकी सुरक्षा ही हमारे लिए सर्वोपरी है. यह कहना है रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) कटिहार डिवीजन के सीनियर डिवीजनल सेफ्टी कमिश्नर (डीएससी) मोहम्मद साकिब का. वह शुक्रवार को रेलवे के हमसफर सप्ताह अभियान के तहत सिलीगुड़ी जंक्शन की सुरक्षा का जायजा लेने कटिहार से पहुंचे. सिलीगुड़ी जंक्शन का जायजा लेने से पहले आरपीएफ थाना में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. रेलवे में आपराधिक मामलों में काफी हद तक अंकुश लगा है.

चोरी-छिनताई जैसी छोटी-मोटी घटनाओं की उन्होंने बात कबूल की और साथ ही ऐसे मामलों में बदमाशों को भी हाथोंहाथ गिरफ्तार किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि ट्रेनों से होनेवाले तस्करी में भी एक-दो सालों में काफी लगाम लगा है.

आरपीएफ ने इन दिनों धड़-पकड़ अभियान चलाकर ट्रेनों से नेपाली सुपारी, सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रोनिक वस्तुओं जैसी अन्य तस्करी के सामान बड़े पैमाने पर जब्त किये गए है और तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने ट्रेनों में चोरी, छिनताई, महिलाओं से छेड़खानी जैसे मामलों में यात्रियों को सजग रहने की बात कही. उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए 182 हेल्प लाइन नंबर जारी कर रखा है. यात्री ट्रेन से देश में कहीं पर भी सफर कर रहा हो और उसके साथ आपराधिक घटनाएं घटित हुई है, या वह असुरक्षित महसूस कर रहा है या फिर ट्रेन के उसके कोच में पानी जैसी सामान्य समस्या हो वह हाथोंहाथ अपने मोबाइल फोन से 182 डायल कर समस्याओं की शिकायत कर सकता है. इस नंबर पर डायल करने से उस रेल खंड के डिवीजनल मुख्यालय से पीड़ित यात्री का संपर्क होगा और रेलवे उसका निदान मात्र कुछ मिनटों में ही करने के लिए बाध्य है.

पार्किंग चार्ज नहीं लगेगा
प्रेस-वार्ता के बाद उन्होंने सिलीगुड़ी जंक्शन के प्लेटफार्म, पार्किंग एरिया समेत पूरे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया. पार्किंग एरिया में रखे गये दो पहियों वाहनों के मालिकों से कुछ दिनों तक पार्किंग शुल्क किसी को भी न देने की अपील की. उन्होंने बताया कि पार्किंग का टेंडर 16 मई को ही समाप्त हो चुका है. नये टेंडर के बाद ही वापस पार्किंग शुल्क लिये जायेंगे. साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म पर चाय स्टॉलों के रेट चार्ट के साथ सामान के दामों का भी मूल्यांकन किया. खाने-पीने के जिन पैकटों में दाम सही नहीं थे या जिन पर मैन्यूफेकचरिंग व एक्सपायरी तारीख केउल्लेख नहीं थे, उन्हें बिक्री न करने की सलाह दी. साथ ही जो चाय विक्रेता अपने स्टॉलों में गैस सिलिंडर इस्तेमाल कर रहे थे उनके गैस सिलिंडर जब्त करने का निर्देश स्थानीय रेल अधिकारियों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें