19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसेवा समिति ने बांटा कंबल

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जनसेवा समिति द्वारा रविवार को रंगापानी स्थित श्री सालासार सेवाश्रम में 500 जरुरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी बजरंग लाल अग्रवाल, चंदनमल चंगोईवाल तथा आश्रम के अध्यक्ष छींतरमल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. समिति का यह 26वां कंबल वितरण समारोह था. संस्था के संस्थापक भगवती प्रसाद […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जनसेवा समिति द्वारा रविवार को रंगापानी स्थित श्री सालासार सेवाश्रम में 500 जरुरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी बजरंग लाल अग्रवाल, चंदनमल चंगोईवाल तथा आश्रम के अध्यक्ष छींतरमल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

समिति का यह 26वां कंबल वितरण समारोह था. संस्था के संस्थापक भगवती प्रसाद डालमिया व श्याम सुंदर टिबड़ेवाल ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों को समिति द्वारा कंबल वितरण किया जाता है. इसके पहले खोरीबाड़ी, फूलबाड़ी, विधाननगर, नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा, बागडोगरा सहित अन्य इलाकों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है.

कार्यक्रम का संचालन सोनी शर्मा ने किया. इस अवसर पर सुशील बेरलिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, जगदीश भूपाल, राजेंद्र नकीपुरिया, गंगाधर नकीपुरिया, दिनेश लालवानी, बाबूलाल अग्रवाल बतौर अतिथि मौजूद रहे. सेवाश्रम की ओर से विक्रमादित्य ने सेवा कार्यो का संक्षिप्त ब्योरा पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें