सिलीगुड़ी: मध्यग्राम की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना पर भोजपुरी विकास परिषद पश्चिम बंगाल शाखा की ओर से निंदा की गयी है. साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गयी हैं.
यहीं नहीं मृतका के पिता को बिहार जाने का नसीहत देने वाली पुलिस अधिकारी पर भी कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
राज्य कमेटी के अध्यक्ष रमेश साह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में सही जांच कराने के साथ ही दोषियों पर को सख्त सजा दिलाने की मांग की.