सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाना क्षेत्र के मिलनमोड़ में शुक्रवार को बोरे में युवक का शव देख कर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी की डीसीपी ओजी पाल ने कहा कि युवक का शव को बोरे में रख कर फेंक दिया गया था. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उसकी पहचान के लिए आस-पास के इलाके में पूछताछ की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं. गले पर चोट के मामूली निशान हैं. इस आधार पर कहा जा रहा है कि किसी ने युवक की गला दबा कर हत्या कर दी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जूटी हैं.