Advertisement
विधान सभा चुनाव में होगा राज्य में परिवर्तन
निगम द्वारा कई परियोजना शुरू करने की घोषणा 24 वार्डों में नहीं होगा वार्ड उत्सव का आयोजन सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता परिवर्तन होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार से राज्य के […]
निगम द्वारा कई परियोजना शुरू करने की घोषणा
24 वार्डों में नहीं होगा वार्ड उत्सव का आयोजन
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता परिवर्तन होने का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार से राज्य के लोग परेशान हो गए हैं और अगले वर्ष विधान सभा चुनाव में राज्य के लोग एक बार फिर से वाम मोरचा को सत्ता में ले आयेंगे़ वह सिलीगुड़ी नगर निगम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ इस दौरान नये वर्ष में सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से चार सौ कार्यों के आगाज किये जाने की घोषणा भी उन्होनें की.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि केंद्र सरकार के अमरूद परियोजना के तहत सिलीगुड़ी के विभिन्न पार्को के सौंदर्यींकरण के लिये 62 लाख रूपये मिलने वाले हैं. इन पैसों से पार्कों को सजाया संवारा जायेगा़ संवाददाता सम्मेलन के दौरान निगम के पेट्रोल के गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवायी की चेतावनी भी उन्होंने दी.
कोलकाता में दलीय प्लेनम से लौटने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक नारायण भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी के शहरवासियों को नये वर्ष की शुभकामना देते हुये वर्ष 2016 में राज्य के भी अच्छे दिन आने का भरोसा जताया है.
उन्होंने कहा कि सभी के लिए नया वर्ष अच्छा हो और इस राज्य के लिए भी नये वर्ष में कुछ अच्छा ही होगा़ मेयर ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में रोजगार सृजन, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, बस्ती विकास, सफाई, डंपिंग ग्राउंड इलाके में स्प्रेइंग एवं हरियाली लाना, सिलीगुड़ी शमसान घाट का सौंदर्यीकरण, भाषा शहीद स्मारक की स्थापना आदि सहित कुल चार सौ कार्यो का ढ़ांचा तैयार किया जा चुका है़ नये वर्ष में सभी कार्यकारी हो जायेगा. मेयर ने कहा कि राज्य के नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्रालय से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं.
इसके साथ ही अबतक पूर्व सांसद समन पाठक, राज्य सभा सदस्य रीतब्रत बनर्जी, सीताराम येचुरी से एक-एक करोड़ रूपये सिलीगुड़ी नगर निगम को मिले हैं. इसके अला सिलीगुड़ी के विधायक डा. रूद्र नाथ भट्टाचार्य की ओर से भी दस लाख रूपये दिए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से दो कॉम्पेक्टर दिया जा रहा है एवं निगम ने बैंक से कर्ज लेकर डीआई डंपर खरीदने का निर्णय लिया है. मेयर ने सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में डेंगू व इंसेफ्लाइटिस के मरीजों की संख्या नहीं के बराबर होने को एक बड़ी उपलब्धि बताया़
उन्होंने कहा कि कि जापानी एंसेफ्लाइटिस टीकारण 75 से 80 प्रतिशत होना चाहिये था, जो नहीं हुआ. फिर से टीकारण कार्यक्रम आयोजित कराने की अपील उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से की. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि निगम की आर्थिक स्थिति काफी खराब है़ वाम बोर्ड के पार्षद तथा निर्दलीय वार्ड पार्षद अरविंद घोष के वार्ड सहित कुल 24 वार्डों में इस वर्ष वार्ड उत्सव नहीं होगा़ इन पैसों से विधवा भत्ता, विकलॉग भत्ता,वृद्धा पेंशन आदि प्रदान किया जायेगा. अगले दस जनवरी से प्रतिमाह भत्ता देने का कार्य जारी रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कुल चार सौ नागरिकों ने टैक्स अधिक होने की शिकायत निगम से की है.
जनवरी महीने में उन चार सौ लोंगो की सुनवायी कर पश्चिम बंगाल वेल्यूएशन बोर्ड को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. उनका जो निर्णय होगा वह सभी को मान्य होगा़ उन्होंने कहा कि कुछ लोग निगम के पेट्रोल, पेयजल व बिजली का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इस विषय को गंभीरता से लिया गया है़ निगम के समस्त गाड़ी चालकों के साथ बैठक की जायेगी़ उसके बाद जो भी इस घपलेबाजी में शामिल पाया जायेगा,उसके खिलाफ कार्यवाइ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement