सिलीगुड़ी. बंधन बैंक डकैती कांड मामले में डकैतों को पकड़वाने में साहस दिखाने वाले दो युवती समेत छह युवकों को सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने साहसी सम्मान देते हुए पुरस्कृत किया है.
सोमवार को मल्लागुड़ी के पुलिस लाइन हेडक्वार्टर स्थित अपने दफ्तर में श्री वर्मा ने सम्मान समारोह के दौरान दो युवती सुलेजा वैद्य, कल्पना मंडल, चार युवक निताई मंडल, सागर राय, राजा गुरूंग व टार्जन राय सभी को दो हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजायी की. विदित हो कि इस महीने के एक तारीख यानी मंगलवार को स्थानीय शक्तिगढ़ स्थित बंधन बैंक के सामने दिनदहाड़े चार बदमाशों ने बैंक के पांच लाख रूपये बैंक की एक महिला कर्मचारी रिंकू सरकार से लूटने की दुस्साहसिक कोशिश की थी.
लेकिन बैंक के ग्राहकों एवं स्थानीय लोगों के साहस से बैंक के रूपये लूटने से बाल-बाल बच गये और लोगों ने एक डकैत को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं अन्य सभी को पुलिस की तत्परता से उसी रात को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया. इस वारदात का मास्टर माइंड और कोई नहीं बल्कि बैंक का ही एक कर्मचारी तापस दास था. डकैती का ताना-बाना बुनने एवं आग्नेयास्त्रों के साथ अंजाम देने के आरोप में तापस के अलावा उसके अन्य हुस्न मुबारक, रतन पाल व विश्वजीत मल्लिक जेल की हवा खा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, एक मैग्जीन व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया था.