सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करारी हार के बाद अब तृकां ने जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है. इसके तहत माटीगाड़ा-02 नंबर क्षेत्र के पतिराम तुम्बाजोत के 25/262 नंबर सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य चितरंजन राय को बुधवार को योगदान समारोह के दौरान पार्टी में शामिल कर लिया गया. सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ संलग्न तृणमूल कांगे्रस के जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में आयोजित समारोह के दौैरान दार्जिलिंग जिला तृकां के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पाल ने श्री राय को झंडा थमाकर तहेदिल से पार्टी में स्वागत किया.
श्री पाल ने कहा श्री राय के पार्टी में शामिल होने से तृकां को मजबूत आधार मिला है और ग्राम पंचायत कब्जा करनेे में कामयाबी हासिल हुई है. ग्राम पंचायत में तृकां के नवनिर्वाचित सदस्यों की संख्या 12 थी और श्री राय के शामिल होने से अब यह संख्या बढ़कर 13 हो गयी. एक सवाल के जवाब में श्री पाल ने कहा कि ममता की मां-माटी-मानुष की तृणमूल सरकार जोर-जबरदस्ती व खरीद-फरोख्त की राजनीति पर विश्वास नहीं करती, बल्कि केवल आम जनता की भलायी व विकास की राजनीति करती है.
एक अन्य सवाल के जवाब में श्री पाल ने कहा कि केवल भाजपा के ही नेता, उम्मीदवार क्यों कोई भी अपनी स्वेच्छा से तृकां में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकता है. वहीं, श्री राय ने मीडिया के सामने अपनी सफाई में कहा कि वह कांग्रेस से चुनाव जरूर जीते, लेकिन चुनाव के दौरान पार्टी नेताओं के भ्रष्ट राजनीति से वह काफी दुखित हुए हैं.
इसी वजह से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की नीति-आदर्शों के सत पथ पर चलने के लिए अपनी स्वेच्छा से तृकां में शामिल हुए हंै. समारोह के दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के तृकां के नेता नांटू पाल, तृकां के जिला महासचिव संजय पाठक व अन्य कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व श्री राय के ग्रामीण समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे. दूसरी ओर श्री राय के कांग्रेस छोड़ने के बाबत दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक शंकर मालाकार से मोबाइल फोन पर संपर्क साधा गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.