19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी : उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना नहीं

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल में पड़ रही भीषण गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बीच बीच में हो रही बारिश के बावजूद गरमी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दूसरी ओर, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जगहों में आज सुबह से हो रही लगातार मूसलाधार […]

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल में पड़ रही भीषण गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बीच बीच में हो रही बारिश के बावजूद गरमी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
दूसरी ओर, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जगहों में आज सुबह से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते वहां के तापमान में गिरावट आ गयी है. जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. वही उत्तर बंगाल के लोगों का भीषण गरमी में जीना मुश्किल है.
कोलकाता मौसम विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चालू महीने में उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के द्वारा 31 जुलाई तक राज्य में बारिश होने की संभावना जताइ गयी है, उसमें कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में लगातार बारिश व भारी बारिश होने की संभावना है, लेकिन उत्तर बंगाल के जिलों में हल्की बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है. आज जलपाईगुड़ी जिले में सर्वोच्च तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सयस रहा.
कूचबिहर में सर्वोच्च तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा. मालदा में सर्वोच्च तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा.
दाजिर्लिंग में आज का सर्वोच्च तापमान 20 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस जबकि गंगतोक में सर्वोच्च तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर, उत्तर बंगाल में इंसेफलाइटिस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जलपाईगुड़ी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने बताया कि इस समय उत्तर बंगाल में भारी बरसात की जरूरत है, भारी बारिश होने पर विभिन्न तरह के जीवाणुओं का संक्रमण का रोकथाम करना संभव होगा. ऐसा नहीं होने पर इंसेफलाइटिस का और अधिक प्रकोप बढ़ना तय है.उत्तर बंगाल बाढ़ नियंत्रण कमीशन सूत्रों के अनुसार, अभी तक उत्तर बंगाल में वार्षिक औसतन 3300 मिलीमीटर बारिश की जरूरत होती है. अभी भी यहां और बारिश की जरूरत है.
दूसरी ओर, मौसम विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में गंभीर निमA दबाव नहीं बनने तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना है. 26 जुलाई से 31 जुलाई तक मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलीपुरद्वार में सर्वोच्च तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा. गरमी कम होने की कोई संभावना नहीं है.
बारिश नहीं होने का असर यहां उत्तर बंगाल के चाय बागानों पर भी पड़ेगा.चाय बागान सूत्रों ने बताया है कि इस मौसम में बारिश होना चाय के पौधों के लिए काफी जरूरी है.बारिश नहीं होने का असर सीधा चाय के उत्पादन पर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें