Advertisement
युवा तृणमूल कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली
कोलकाता चलो का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से सिलीगुड़ी : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की जनसभा हेतु नेता-कार्यकर्ता ‘कोलकाता चलो’ का प्रचार-प्रसार पूरे बंगाल समेत सिलीगुड़ी में भी जोर-शोर से कर रहे हैं. रविवार को दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा में साइकिल रैली निकाल कर प्रचार किया गया. पार्टीं के […]
कोलकाता चलो का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से
सिलीगुड़ी : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की जनसभा हेतु नेता-कार्यकर्ता ‘कोलकाता चलो’ का प्रचार-प्रसार पूरे बंगाल समेत सिलीगुड़ी में भी जोर-शोर से कर रहे हैं. रविवार को दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा में साइकिल रैली निकाल कर प्रचार किया गया.
पार्टीं के दार्जिलिंग जिला कार्यकारी अध्यक्ष जय प्रकाश कनौडिया के नेतृत्व में मेडिकल मोड़ से यह रैली शुरू हुई, और माटीगाड़ा-01 नंबर ब्लॉक इलाके का परिभ्रमण की. रैली के दौरान ममता की जनसभा में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की गयी.
साइकिल रैली में भारी तादाद में तृकां के युवा नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. श्री कनौडिया ने बताया कि ममता की जनसभा 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित होगी. यह जनसभा काफी विराट होगी. 20 जुलाई को युथ तृकां की ओर से पूरे दार्जिलिंग जिले से हजारों समर्थक कोलकाता के लिए सिलीगुड़ी से रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement