10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री कृष्णोंदु चौधरी बने चेयरमैन

मालदा: तृणमूल कांग्रेस ने आज इंग्लिशबाजार नगरपालिका बोर्ड में अपना झंडा गाड़ दिया. खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री कृष्णोंदु चौधरी को चेयरमैन निर्वाचित किया गया. वही, वाइस चेयरमैन बने बाबला सरकार. आज दोपहर ढाई बजे के आसपास चेयरमैन पद को लेकर गुप्त वैलेट वोट का आयोजन किया गया था. चेयरमैन पद को लेकर हुए चुनाव […]

मालदा: तृणमूल कांग्रेस ने आज इंग्लिशबाजार नगरपालिका बोर्ड में अपना झंडा गाड़ दिया. खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री कृष्णोंदु चौधरी को चेयरमैन निर्वाचित किया गया. वही, वाइस चेयरमैन बने बाबला सरकार. आज दोपहर ढाई बजे के आसपास चेयरमैन पद को लेकर गुप्त वैलेट वोट का आयोजन किया गया था.

चेयरमैन पद को लेकर हुए चुनाव में मंत्री कृष्णोंदु चौधरी को 15 वोट मिले. मंत्री कृष्णोंदु चौधरी के चेयरमैन घोषित होते ही नगरपालिका के बाहर खड़े तृणमूल के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया. हालांकि चेयरमैन पद को लेकर हुए मतदान प्रक्रिया में कांग्रेस के 22 नंबर वार्ड के पार्षद नरेंद्रनाथ तिवारी व उनकी पत्नी तथा 26 नंबर वार्ड की पार्षद अंजू तिवारी शामिल नहीं हुए.

प्रिजन वैन में लाये गये माकपा के दो पार्षद
उल्लेखनीय है कि आज इंग्लिशबाजार नगरपालिका बोर्ड गठन को लेकर सुबह 11 बजे से ही तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस व वाम मोरचा के पार्षदों का नगरपालिका भवन आना शुरू हो गया था. दोपहर करीब 12 बजे प्रिजन वैन में सवार होकर माकपा के 25 नंबर वार्ड के पार्षछ दुलाल चाकी व नौ नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद संजय शर्मा को लाया गया. इनके खिलाफ तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले की शिकायत दर्ज है. इसलिए गिरफ्तारी के बाद दोनों पार्षदों को बीते एक हफ्ते से संशोधनागार में विचाराधीन कैदी के तौर पर रखा गया है. उच्च अदालत के निर्देश पर विचाराधीन दोनों पार्षदों को नगरपालिका बोर्ड के चेयरमैन निर्वाचन के दिन उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.
सम्मानित करने पहुंचे शभेंदु चौधरी
इंग्लिशबाजार नगरपालिका बोर्ड के नवगठित चेयरमैन कृष्णोंदु चौधरी व बाबला सरकार के स्वागत के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद तथा मालदा के पर्यवेक्षक शुभेंदु चौधरी नगरपालिका भवन पहुंच गये. उन्होने चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. बदले में जिला नेतृत्व की ओर से भी शुभेंदु चौधरी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. वही मंत्री सावित्री मित्र को भी कृष्णोंदु चौधरी ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह के बाद सांसद शुभेंद्र चौधरी ने बताया कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के आदर्श के तहत इंग्लिशबाजार व ओल्ड मालदा नगरपालिका में विकास की धारा बहती रहेगी.
कृष्णोंदु चौधरी व नीहार घोष के बीच हुआ मुकाबला
इस बार नगरपालिका चुनाव में इंग्लिशबाजार नगरपालिका के कुल 29 सीटों मेंसे तृणमूल कांग्रेस को 15, वाम मोरचा को सात, निर्दलीय को दो, भाजपा को तीन व कांग्रेस को दो सीटें मिली है.सदर महकमा शासक नंदिनी सरस्वती की मौजूदगी में प्रत्येक पार्षदों को शपथ वाक्य पाठ कराया गया. नगरपालिका का अध्यक्ष अशोक साहा को बनाया गया. बाद में चेयरमैन पद को लेकर कृष्णोंदु चौधरी के खिलाफ वाम मोरचा के 15 नंबर वार्ड केपार्षद नीहार घोष ने चुनाव लड़ने का घोषणा किया. नगरपालिका के कांफ्रेंस हॉल में गुप्त रूप से मतदान प्रक्रिया हुई. 15-12 मतों के व्यवधान से चेयरमैन निर्वाचित हुए मंत्री कृष्णोंदु चौधरी. उनके चेयरमैन बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों ने एक दूसरे को हरा गुलाल लगा कर बधाई दी. नगरपालिका परिसर हरे गुलाल से रंग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें