सिलीगुड़ी. प्रधान नगर पुलिस ने दार्जिलिंग मोड़ इलाके के रतनलाल बस्ती से एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. उसने पिछले दिनों चंपासारी के श्रीगुरु स्कूल के निकट स्थित एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसने तब 85 हजार नगद गहनें तथा मोबाइल फोन उड़ा लिये थे.
इस मामले की जांच करते हुए प्रधान नगर पुलिस ने गुरुवार की रात को कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर लिया. उस चोर का नाम राज शर्मा है. प्रधान नगर थाना के आइसी तपन भट्टाचार्य ने बताया कि पुलिस टीम जब चोर को पकड़ने उसके घर गयी तब परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की की.
परिवार के लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. चोर से अभी तक गहनें आदि की बरामदगी नहीं हो सकी है. आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां से आगे पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है.