सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर एक ओर जहां चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है, वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति भी चरम पर है. कहीं न कहीं किसी के चुनावी कार्यालय तोड़ने या फिर चुनावी झंडा एवं पोस्टर नहीं लगाने देने के मामले सामने आ रहे हैं.
इसी तरह का एक मामला 4 नंबर वार्ड में सामने आया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के 4 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के एक चुनावी कार्यालय पर हमला करने तथा उसमें तोड़फोड़ करने का आरोप कांग्रेस उम्मीदवार काजल चंदा पर लगा है. यह आरोप तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सोमा दास ने लगाया है. उन्होंने बताया कि 4 नंबर वार्ड के हेमंत कालोनी में स्थित तृणमूल के चुनावी कार्यालय को कुछ कांग्रेस समर्थकों ने तोड़ दिया है.
इधर,इस बात की खबर जैसे ही सामने आयी, भारी संख्या में प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मंगलवार की रात हुई इस घटना के बाद उस इलाके में तनाव बना हुआ है. तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सोमा दास ने इस संबंध में बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार काजल चंदा के समर्थक उनको तथा उनके समर्थकों को धमका रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार में बाधा पहुंचाने का भी अरोप लगाया.
इस मामले को लेकर उन्होंने नरेश कामती तथा सुरेश कामती नामक दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही निवर्तमान काउंसिलर तथा कांग्रेस उम्मीदवार काजल चंदा के लोग हैं. दूसरी तरफ काजल चंदा ने ऐसी किसी भी घटना में अपना हाथ होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी, वह दूसरे इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और स्थिति नियंत्रण में है.