सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम तथा जलपाईगुड़ी नगरपालिका का चुनाव शीघ्र होना है. अप्रैल महीने में इन दोनों स्थानों पर चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. सभी राजनैतिक दलों ने अभी से ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी है.
आज इसी क्रम में दाजिर्लिंग जिला समतल कांग्रेस तथा जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक सिलीगुड़ी में हुई. इस बैठक में दोनों जिलों के कई अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जिला समतल कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ-साथ जलपाईगुड़ी नगरपालिका चुनाव को लेकर बातचीत हुई.
दोनों ही स्थानों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी. अभी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है. कांग्रेस दोनों ही स्थानों पर सभी वार्डो में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. अच्छे उम्मीदवारों की तलाश के लिए 20 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. यह सभी पर्यवेक्षक वार्ड कांग्रेस अध्यक्षों के साथ मिलकर उम्मीदवारों के नाम तय कर जिला कमेटी को भेजेंगे. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि अगले महीने दोनों ही स्थानों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये जायेंगे.