19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 12 घंटे का मालदा बंद

छात्र संसद चुनाव : टीएमसीपी के हमले के खिलाफ एबीवीपी का आह्वान एबीवीपी ने लगाया पुलिस पर निष्क्रिय रहने आरोप सड़क पर उतरेंगे भाजपा कार्यकर्ता बंद के समर्थन में प्रचार अभियान मालदा : गौड़ कॉलेज में भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं व समर्थकों पर हमले के विरोध और पुलिस […]

छात्र संसद चुनाव : टीएमसीपी के हमले के खिलाफ एबीवीपी का आह्वान
एबीवीपी ने लगाया पुलिस पर निष्क्रिय रहने आरोप
सड़क पर उतरेंगे भाजपा कार्यकर्ता
बंद के समर्थन में प्रचार अभियान
मालदा : गौड़ कॉलेज में भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं व समर्थकों पर हमले के विरोध और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए शनिवार को 12 घंटा मालदा जिला बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद का भाजपा ने भी समर्थन किया है.
शुक्रवार सुबह 10 बजे बांध रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय श्यामा प्रसाद भवन में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जिला अध्यक्ष शुबेंदू शेखर राय ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न कॉलेजों में छात्र संसद का चुनाव प्रशासन व पुलिस की निष्क्रियता के कारण मजाक बन कर रह गया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत गौर कॉलेज में नामांकन पत्र लेने को लेकर पुलिस के सामने ही विद्यार्थी परिषद के नेता व समर्थकों पर तृणमूल छात्र परिषद और तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने हमला किया.
इस हमले में विद्यार्थी परिषद के चार नेता एवं समर्थक घायल हो गये हैं. श्री राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर पहुंचे भाजपा के जिला महासचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती के साथ भी मार-पीट की गयी. उन्हें तृणमूल के लोगों ने बुरी तरह से मारा है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उनकी चिकित्सा चल रही है.
बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी नेताओं एवं समर्थकों को सड़क पर उतरने का निर्देश दिया गया है. बंद के समर्थन में शुक्रवार से ही प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
क्या है घटना
नामांकन पत्र लेने के दौरान मालदा के गौड़ कॉलेज में कल बवाल मच गया था. लाठी, पत्थरबाजी में लगभग 10 छात्र सहित भाजपा महासचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती भी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके बायें पैर के घुटने में व बायें हाथ में चोट लगी है. गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास ओल्ड मालदा थाना के मंगलबाड़ी इलाके में गौड़ कॉलेज में यह घटना घटी. गौड़ कॉलेज में छात्र ससंद चुनाव के लिए आज व कल नामांकन फॉर्म लेने का काम शुरू हुआ था.
सुबह 11 बजे से तृणमूल छात्र परिषद नेता व कार्यकर्ता कॉलेज के गेट के बाहर भीड़ जमाने लगी थे. वहीं, वहां से 100 मीटर दूर भाजपा के छात्र समर्थक एवीवीपी के नेता व कार्यकर्ता भी एकजुट हो रहे थे. दोपहर 12.15 बजे जुलूस लेकर कॉलेज में प्रवेश के वक्त तृणमूल छात्र परिषद के कुछ समर्थको ने उन्हें रोक दिया. एवीबीपी समर्थकों की संख्या 100 से भी ज्यादा थी.
एवीबीपी के छात्र नेताओं के कॉलेज के गेट के सामने पहुंचते ही तृणमूल छात्र परिषद के नेता व कार्यकर्ता उनकी ओर बढ़ने लगे. इसके बाद ही मारपीट व धक्कामुक्की शुरू हो गयी. फिर पूरा कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था.
गड़बड़ी की आशंका, फिर भी पुलिस नहीं थी सतर्क
शुबेंदू शेखर राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमले की यह सारी घटना पुलिस के सामने घटी, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही. इस पूरे मामले को लेकर जिलाशासक, पुलिस अधीक्षक तथा गौरबंद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को एक चिट्ठी भी दी गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले से ही गड़बड़ी होने की आशंका थी, उसके बाद भी पुलिस ने क्यों नहीं सतर्कता बरती. श्री राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पर हमला कर तृणमूल छात्र परिषद ने छात्र संसद पर कब्जा कर लिया है.
तृणमूल छात्र परिषद को छोड़कर और किसी भी छात्र संगठन को नामांकन पत्र लेने ही नहीं दिया गया. श्री राय ने आगे कहा कि जिले के 10 कॉलेजों में अभी नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है. पुलिस के सहयोग से टीएमसीपी समर्थक विरोधियों को नामांकन पत्र ही नहीं लेने दे रहे हैं. श्री राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गयी है. जिलाशासक तथा पुलिस अधीक्षक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए ही बंद के आह्वान का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें