25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बेचनेवाले अब देश बेच रहे हैं : अभिषेक

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में आयोजित तृणमूल की जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तथा सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जम कर हमला बोला है. अपने भाषण में उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पहले जो लोग चाय बेचा करते थे, अब देश बेचने में लगे हुए […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में आयोजित तृणमूल की जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तथा सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जम कर हमला बोला है. अपने भाषण में उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पहले जो लोग चाय बेचा करते थे, अब देश बेचने में लगे हुए हैं.

केंद्र में सत्ता में आने के बाद से अबतक उन्होंने कु छ नहीं किया,उल्टे उनके नेता और मंत्री भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं.उन्होंने भाजपा पर राज्य में आतंक और हिंसा की राजनीति फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हर तरफ तृणमूल कांग्रेस तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बदनाम करने की साजिश हो रही है. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे यह राज्य आतंकवाद का गढ़ हो. ममता बनर्जी को परेशान करने के लिए ईडी, एनआइए एवं सीबीआइ को लगा दिया गया है, लेकिन इन सब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काम करती रहेगी. श्री बनर्जी ने आगे कहा कि जिस तरह से सारधा घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन ने झूठे वादे कर लोगों के साथ धोखेबाजी की, वैसी ही धोखेबाजी भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.

चुनाव से पहले उन्होंने जतना को कई सब्जबाग दिखाये थे, लेकिन सत्ता में आते ही सभी वादे भूल गये. बाघाजतीन पार्क में खचाखच भीड़ से भरी जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कई केंद्रीय मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही तीन महीने के अंदर ही कई मंत्रियों की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल, सदानंद गौड़ा, धमेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद तथा थावरचंद गहलोत का नाम लेते हुए आगे कहा कि इन मंत्रियों की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. किसी की तीस करोड़ की संपत्ती बढ़ कर 90 करोड़ तो किसी की नौ करोड़ की संपत्ति बढ़ कर 20 करोड़ हो गयी है. श्री बनर्जी ने आगे कहा कि ममता बनर्जी राज्य के विकास के लिए दिनरात एक कर रही है. विरोधियों को ममता बनर्जी द्वारा दिये किये जा रहे विकास के काम नहीं दिख रहे हैं. सभी विरोधी एकजुट होकर ममता पर हमला बोलने में लगे हुए हैं. जिन लोगों को राज्य में विकास का काम नहीं दिख रहा है, उन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना चाहिए.

श्री बनर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ऐसे लोगों के लिए मोतियाबिंद अस्पताल तथा मानसिक अस्पताल बनाने की भी मांग करेंगे. श्री बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री तथा आसानसोल के सांसद बाबलु सुप्रीयो पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की दलाली कर बाबुल सुप्रीयो मंत्री पद पाने में सफल रहे हैं. चश्मा लगा कर और कान में बाली पहन कर कोई नेता नहीं बन जाता. नेता को जनता के लिए काम करना होता है. बाबुल सुप्रीयो जैसे लोगों को तृणमूल कांग्रेस चुनाव लड़ने की भी टिकट नहीं देगी, वही भाजपा ने उनको मंत्री बना दिया. जनसभा को उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी संबोधित किया. इस जनसभा में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को भी शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें