सिलीगुड़ी: बागडोगरा में पिछले दिनों दाजिर्लिंग जिला तृणमूल किसान कांग्रेस के नेता रॉबिन कर्मकार की हत्या पर से धीरे-धीरे परदा उठता जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी के एक रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश के कारण ही रॉबिन कर्मकार की हत्या हुई है. पुलिस ने इस मामले में रॉबिन कर्मकार की पत्नी बाबली कर्मकार तथा दो अन्य सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस रिमांड के दौरान इन लोगों से पूछताछ के बाद जो मामला सामने आया है, उससे स्पष्ट है कि अवैध संबंध बनाने की कोशिश के कारण ही रॉबिन कर्मकार की जान गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी टोटन घोष अभी भी फरार है. टोटन घोष ने ही दो अन्य सुपारी किलरों की मदद से रॉबिन कर्मकार की हत्या की है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि टोटन घोष की पत्नी झुमपी घोष रिश्ते में रॉबिन कर्मकार की पत्नी बाबली कर्मकार की बहन की बेटी है. टोटन घोष शुरू से ही अपराधी प्रवृत्ति का रहा है और उसके खिलाफ भक्तिनगर थाने में पहले से ही हत्या के मामले दर्ज हैं.
भक्तिनगर पुलिस पहले से ही उसकी तलाश कर रही है. टोटन घोष को पकड़ने के लिए जब तब उसके घर में भक्तिनगर थाने की पुलिस छापेमारी करती थी. इसके अतिरिक्त हत्या का मामला सामने आने के बाद आसपास के लोगों ने भी टोटन घोष और उसके परिवार वालों से दूरी बना ली थी. कहते हैं कि इसी से परेशान होकर टोटन घोष की पत्नी झुमपी घोष अपनी रिश्तेदार बाबली कर्मकार के घर रहने के लिए बागडोगरा आ गयी. गिरफ्तार बाबली कर्मकार ने पुलिस को जो बताया है उसके अनुसार उसके पति की नजर झुमपी घोष पर थी.
कई बार उसने झुमपी के साथ जोर-जबरदस्ती की. पति के इस रवैये से बाबली भी परेशान थी. इसके अलावा झुमपी ने भी इस आशय की जानकारी रायगंज में छिपे अपने पति टोटन घोष को फोन पर दे दी. उसके बाद ही रबीन कर्मकार की हत्या की योजना बनायी गयी. टोटन घोष ने रायगंज के प्रसेनजीत सेन तथा देवीनगर के विक्की सरकार के साथ हत्या का करार किया. उसके बाद ही रबीन कर्मकार की हत्या कर दी गई. इस मामले में बाबली कर्मकार के साथ-साथ प्रसेनजीत सेन तथा विक्की सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि टोटन घोष को अभी भी पुलिस तलाश रही है. इसके साथ ही जिस 9 एमएम पिस्तौल से रबीन कर्मकार की हत्या की गई, उसका भी अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस पिस्तौल को भी बरामद करने की कोशिश कर रही है.