29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडालों में उमड़ने लगी भीड़

मालदा : मालदा शहर के बिग बजटों की दुर्गा पूजा पंडालों में इस बार लाइटिंग से लेकर पंडाल सब कुछ दर्शनार्थियों को आकर्षित करेगी. डिजीटल लाइटिंग के जरिये कहीं पर भूस्वर्ग कश्मीर में आये बाढ़ को दर्शाया जायेगा तो कहीं मंगल ग्रह में भारत की मंगल यान को दिखाया जायेगा. इसके अलावा पार्लामेंट से लेकर […]

मालदा : मालदा शहर के बिग बजटों की दुर्गा पूजा पंडालों में इस बार लाइटिंग से लेकर पंडाल सब कुछ दर्शनार्थियों को आकर्षित करेगी. डिजीटल लाइटिंग के जरिये कहीं पर भूस्वर्ग कश्मीर में आये बाढ़ को दर्शाया जायेगा तो कहीं मंगल ग्रह में भारत की मंगल यान को दिखाया जायेगा. इसके अलावा पार्लामेंट से लेकर राजभवन के तर्ज पर कई पंडाल बनाये जा रहे हैं.
बच्चों के लिए टॉम एंड जेरी से लेकर हेरी पॉटर भी रहेंगे. शहर के फोयाड़ा मोड़ के निकट हाटखोला पूजा कमेटी की दुर्गा पूजा का आयोजन स्थानीय व्यवसायियों द्वारा की जाती है. यहां नवद्वीप से लाइटिंग लाया गया है. रवींद्र एवेन्यू इलाके के दिलीप स्मृति संघ की दुर्गा पूजा में इस बार चैतन्यदेव के मालदा आगमन के 500 साल पूरा होने पर उन्हें याद कर पूजा पंडाल को तैयार किया गया है. पूरे पंडाल में श्री चैतन्य देव की विभिन्न तस्वीरें रहेगी. रामकेली के तर्ज पर श्री चैतन्यदेव का मॉडल बिठाया जायेगा. प्रतिमा का निर्माण मूर्ति कार सजल पंडित कर रहे है. अनीक संघ की पूजा में दिल्ली का सांसद भवन बनाया जा रहा है. जिसकी ऊचाई 50 फीट व चौड़ायी 100 फूट होगी.
कपड़े, बांस, प्लाई बोर्ड, फोम से पंडाल को सजाया जायेगा. पंडाल के भीतर पहले राष्ट्रपति बाबु राजेंद्र प्रसाद, पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहेरू, प्रथम महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की कुछ तस्वीरें रहेगी. इसके अलावा प्रदुषण प्रतिरोध, पौधा रोपण पर भी थीम रहेगी. बजट 12 लाख रुपये है. प्रवालपल्ली इलाका स्थित शिवाजी संघ की दुर्गा पूजा में नारियल के डाल, पत्ते आदि से पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. लाइटिंग में मंगलयान की दृश्य को दर्शाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें