सिलीगुड़ी: तेरापंथ समाज ने पूरे देश से एक ही दिन में ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ कें प के मारफत एक लाख युनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा है और गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए प्रयासरत है.
यह जानकारी आज सिलीगुड़ी के तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की सिलीगुड़ी इकाई के प्रवक्ता सुभाष सिंघी ने प्रेस-वार्ता के दौरान संवाददाताओं को दी. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए पूरे देश में विभिन्न तरीकों से लोगों में रक्त दान के लिए जनजागरुकता फैलाना का प्रयास किया जा रहा है.
कार्यक्रम संयोजक संजय नाहटा ने कहा कि यह मुहिम रिकार्ड के लिए नहीं बल्कि लोगों में जागरुकता फै लाने के लिए एक आंदोलन है. सिलीगुड़ी शनिवार को तेरापंथ भवन के अलावा कुल 11 विभिन्न जगहों पर ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ कें प के जरिये 1500 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है.
अध्यक्ष किशन अंचलिया एवं सचिव महेंद्र गोल्छा ने बताया कि इससे पहले कल यानि शुक्रवार की सुबह शहर जनजागरुकता बाइक रैली निकाली जायेगी. इस मेगा कै म्प को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य दिन-रात एक किये हुए है.