वाहन में कुल तीन युवक थे सवार, एक घायल
Advertisement
विवाह समारोह से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, दो मरे
वाहन में कुल तीन युवक थे सवार, एक घायल बानरहाट से बिन्नागुड़ी लौट रहे थे तीनों युवक बिन्नागुड़ी : विवाह समारोह से हिस्सा लेकर लौट रही कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल है. यह भयावह हादसा मोराघाट एवं बिन्नागुड़ी के बीच छोटी पुल के […]
बानरहाट से बिन्नागुड़ी लौट रहे थे तीनों युवक
बिन्नागुड़ी : विवाह समारोह से हिस्सा लेकर लौट रही कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल है. यह भयावह हादसा मोराघाट एवं बिन्नागुड़ी के बीच छोटी पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. कार सवार तीनों युवक बानरहाट से विवाह समारोह में हिस्सा लेकर वापस बिन्नागुड़ी लौट रहे थे. मृत युवकों की पहचान प्रकाश साह (17) एवं प्रथम कुमार त्रिवेदी (18) के रूप में हुई है. जबकि घायल विश्वास साह उर्फ छोटू (19) हादस में गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत के प्रधान दीपक श्याम तथा पंचायत सदस्य उमेश प्रसाद ने बताया कि तीनों युवक कार में सवार होकर रात्रि लगभग दो बजे बानरहाट से बिन्नागुड़ी लौट रहे थे. उसी दौरान मोराघाट और बिन्नागुड़ी के बीच छोटी पुल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल युवक को बानरहाट प्राथमिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मालबाजार साधारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है. तीनों युवकों में दो बिन्नागुड़ी का रहने वाला है. वहीं एक युवक प्रकाश साह जयगांव के सुभाषपल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि प्रथम कुमार त्रिवेदी एवं घायल विश्वास साह बिन्नागुड़ी के रहने वाले थे.
घटना की जानकारी मिलते ही बानरहाट पुलिस प्रशासन की ओर से शव को अपने कब्जे में लेकर जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में अंतःपरीक्षण के लिए भेज दिया गया. इस घटना से पूरे बिन्नागुड़ी इलाके में शोक और गम का माहौल छाया हुआ है. मृत दोनों युवक युवा थे. परिजनों में दुख का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना से काफी मरमाहत है. तीनों युवक विवाह समारोह से अपने घर बिन्नागुड़ी लौट रहे थे. उसी दौरान यह भयावह दुर्घटना मोराघाट एवं बिन्नागुड़ी मध्य छोटी पुल के पास एनएच 31 राष्ट्रीय राज्य मार्ग के पास हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement