खोरीबारी : खोरीबारी थाना के बतासी में शनिवार को एक महिला नें एक दूसरे महिला पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला नें एक दूसरे महिला को चाकू मार कर भागने का प्रयास कर रही थी. तभी स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर खोरीबारी पुलिस को सूचना दी .सूचना पाकर खोरीबारी पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में खोरीबारी थाना प्रभारी पसान्ग शेरपा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह का लगता है.