फूलप्रेमियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लिया आनंद
Advertisement
फूल मेला का शुभारंभ, उमड़े फूलप्रेमी
फूलप्रेमियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लिया आनंद सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में फूल मेला का आगाज हो गया. सिलीगुड़ी हर्टिकल्चरल सोसायटी सोसायटी के बैनर तले आयोजित 36वें इस फूल मेला का शुभारंभ सिलीगुड़ी कंचनजंघा मेला ग्राउंड में पर्यटन मंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, एसजेडीए के चेयरमैन विजय बर्मन, बंगरत्न से […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में फूल मेला का आगाज हो गया. सिलीगुड़ी हर्टिकल्चरल सोसायटी सोसायटी के बैनर तले आयोजित 36वें इस फूल मेला का शुभारंभ सिलीगुड़ी कंचनजंघा मेला ग्राउंड में पर्यटन मंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, एसजेडीए के चेयरमैन विजय बर्मन, बंगरत्न से सम्मानित टेबल टेनिस की महिला कोच भारती घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया. गौतम देव और रवींद्रनाथ घोष दोनों ने ही शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए 36वर्षों से इस फूल मेला के आयोजन हेतु आयोजक कमेटी को धन्यवाद देकर प्रोत्साहित किया.
श्री घोष ने कहा कि फूल उत्पादन के लिए उत्तर बंगाल में काफी संभावनाएं हैं और बहुत बड़ा बाजार है. पहाड़ पर होनेवाले कई तरह के फूलों का उत्पादन अब समतल में भी होने लगा है. पहाड़ और समतल में फूल बागानों को प्रोत्साहित करने के लिए ममता सरकार काफी गंभीर है. इसके विकास के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है. इस मौके पर युवक-युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसका फूल प्रेमियों ने भरपूर खूब लुत्फ उठाया.
आयोजक कमेटी के अध्यक्ष नांटू पाल ने बताया कि इस बार पूरे उत्तर बंगाल, पहाड़-सिक्किम से तकरीबन 83 स्टॉल विभिन्न तरह के फूलों के लगाये गये हैं. शुभारंभ अवसर पर सिलीगुड़ी के एक नर्सरी के मालिक प्रशांत चौधरी के ऑर्किड फूलों की स्टॉल का मंत्री गौतम देव ने फीता काटकर उद्घाटन किया. तरह-तरह और आकर्षणीय ऑर्किड फूलों को देखने फूल प्रेमियों का उनके स्टॉल पर पहले ही दिन काफी भीड़ उमड़ी.
प्रशांत ने बताया कि वह ऑर्किड का सिलीगुड़ी में उत्पादन व बिक्री बीते आठ वर्षों से कर रहे हैं. आज उन्होंने फूल मेले से ऑनलाइन बिक्री व पोर्टल पेज का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार, 11 नंबर वार्ड की पार्षद मंजूश्री पाल, आयोजक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप दास, महासचिव प्रशांत सेन, बापी पाल समेत सभी सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement