ट्रेड लाइसेंस देने की प्रक्रिया को भी किया जायेगा सरल
डीवाइएफआइ के उत्तरकन्या अभियान पर साधा निशाना
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम की सत्ता में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने लोगों को मुफ्त में पेयजल दिलाने का वायदा किया है. इसके अलावा छोटे-छोटे व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया को भी सरल किया जायेगा. गुरुवार को उक्त बातें सिलीगुड़ी नगर निगम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विरोधी दल के नेता व तृणमूल जिलाध्यक्ष रंजन सरकार ने दी.
पत्रकारों से बात करते हुए रंजन सरकार ने बताया कि जल का ही दूसरा नाम जीवन है. लेकिन सिलीगुड़ी के 47 वार्डों में वर्तमान नगर निगम के माकपा बोर्ड लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रही है. बावजूद, जिनलोगों के घरों तक पीएचई का पानी मुहैया कराया जा रहा है, नगर निगम का माकपा बोर्ड उन लोगों से भी गैरकानूनी तरीके से पानी का पैसा वसूल रही है. उन्होंने बताया कि तृणमूल शुरू से ही इसका विरोध कर रही है.
बातचीत के दौरान रंजन सरकार ने वादा किया कि सत्ता में आने के बाद लोगों को टैक्स के इस बोझ से मुक्ति दिलाया जायेगा. इसको लेकर राज्य सरकार से बात हो गई है. रंजन सरकार ने बताया कि मेयर अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी में ओडीएफ की घोषणा नहीं कर रहे है. जिस वजह से आसपास के इलाके डाबग्राम-फूलबारी में भी समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि मेयर के इस रवैये के चलते आमलोग सरकार की ओर से मिलने वाले शौचालय की सुविधा से वंचित हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि एक जमीन पर माकपा बोर्ड म्यूटेशन फिस के नाम पर दो से तीन बार टैक्स वसूल रही है. श्री सरकार ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस को लेकर छोटे-छोटे व्यापारियों को यहां के बाबू विभिन्न तरीकों से परेशान करते रहते हैं. सत्ता में आने के बाद ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया में सरल कर उसे व्यापारियों के घर तक पहुंचाया जायेगा.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए एसएमसी का माकपा बोर्ड निर्मल बांग्ला के तहत मिलने वाले डस्टबिन में अपना स्टीकर लगाकर नाम कमा रही है.
बुधवार को डीवाईएफआई के आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए रंजन सरकार ने कहा कि माकपा अब भाजपा के नक्शे कदम पर चल रही है. उन्होंने कहा कि बाहर से लोगों को बुलाकर आंदोलन की आड़ में पुलिस पर हमला किया गया है. माकपा सिलीगुड़ी की शांति को नष्ट करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर अवश्य कार्यवाई करेगी.
वहीं मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि उनके नाम पर सौ से भी अधिक मामले है. वे किसी से डरने वाले नहीं है. उन्होंने बताया कि डीवाईएफआई की रैली से पहले पुलिस को भी अवगत कराया गया था. मेयर अशोक भट्टाचार्य ने आरोप लगाते हुए कहां कि पुलिस ने ही पहले डीवाईएफआई की रैली पर पथराव किया है. उन्होंने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की धमकी दी है. निर्मल बांग्ला को लेकर मेयर ने बताया कि अगर वे डस्टबीन पर एसएमसी का स्टीकर लगाकर नहीं देंगे तो इसकी कलाबाजारी शुरू हो जायेगी.
उन्होंने बताया कि कोलकाता तथा आसनसोल में भी इसी प्रक्रिया के साथ काम किया जाता है. वहीं रंजन सरकार द्वारा पेयजल तथा म्यूटेशन फीस माफ करने के वायदे पर मेयर ने व्यंग करते हुए बताया कि ‘ना नौ मन तेल होगा-ना राधा नाचेगी’.