फूलबाड़ी में कंटेनर छोड़कर ड्राइवर फरार
Advertisement
तस्करी किये जाने से पहले करोड़ों का धूप काठ बरामद
फूलबाड़ी में कंटेनर छोड़कर ड्राइवर फरार खुफिया सूचना मिलने पर वनविभाग ने चलाया अभियान मेघालय से बिहार में तस्करी की थी योजना सिलीगुड़ी : वन विभाग ने तस्करी से पहले ही करोड़ों रुपये के धूप काठ को बरामद कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. बैकुंठपुर फॉरेस्ट के स्पेशल टास्क फॉर्स के अधिकारी व […]
खुफिया सूचना मिलने पर वनविभाग ने चलाया अभियान
मेघालय से बिहार में तस्करी की थी योजना
सिलीगुड़ी : वन विभाग ने तस्करी से पहले ही करोड़ों रुपये के धूप काठ को बरामद कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. बैकुंठपुर फॉरेस्ट के स्पेशल टास्क फॉर्स के अधिकारी व बेलाकोवा रेंज अधिकारी संजय दत्त ने मिली खुफिया सूचना के आधार पर वन कर्मचारियों को साथ लेकर मंगलवार की रात को सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके के एशियन हाइवे पर अभियान चलाया.
पहले से घात लगाये वनकर्मियों के हाइवे पर मौजूद होने की भनक लगते ही ड्राइवर अवैध धूपी काठ से लदे कंटेनर को पहले ही छोड़कर फरार हो गया और वनकर्मियों को चकमा देकर अंधेरे में फरार हो गया.
श्री दत्त ने बुधवार को प्रेस-वार्ता के दौरान बताया कि एक करोड़ रूपये से अधिक के कीमत की इस धूपी काठ को मेघालय से बिहार तस्करी किये जाने की पहले से सूचना थी. जिसके अधार पर यह अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि जब्त धूपी काठ समेत जब्त कंटेनर की कुल कीमत तकरीबन दो करोड़ आंकी गयी है. उन्होंने कबूल किया कि ड्राइवर चकमा देकर फरार हो गया. कंटेनर से बरामद ब्लू बूक से कंटेनर के मालिक को चिह्नित किया गया है. मालिक को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से वारंट की अपील की जायेगी. संजय दत्त का कहना है कि जब्त किया गया धूपी काठ मेघालय में ही अधिक पाया जाता है.
मेघालय कानून के तहत इस तरह धूपी काठ जैसे प्राकृतिक पदार्थों का केरिंग करना गैर-कानूनी है. इसके लिए मेघालय का एक अलग ही कानून है. उन्होंने कहा कि धूपी काठ तस्करी करनेवाले गिरोह का जल्द पर्दाफाश कर दिया जायेगा. गिरोह से जुड़े सभी तस्कर जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement