कालचीनी : पश्चिम बंगाल सरकार के उत्कर्ष बंगला प्रकल्प के तहत अलीपुरदुआर जिला प्रशासन के पहल से कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज इलाके में महिलाओं के लिए मिड डे मील व आईसीडीएस का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कालचीनी ब्लॉक के विभिन्न इलाके से कुल 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया. बताया गया कि यह शिविर 4 दिनों तक चलेगी एवं प्रशिक्षण के पश्चात महिलाओं को सफल प्रमाण पत्र सौंपा जाएंगे.
इस विषय में कार्यकारी ट्रेनर राय ने बताया कि यहां इस ट्रेनिंग में जो, महिलाएं आयी हैं वे आईसीडीएस एवं मिड डे मील में कार्य करती है, लेकिन उनका कोई मान्यता व प्रमाणपत्र नहीं है. इसीलिए सरकार के माध्यम से उन्हें एक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसके पश्चात उन्हें एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.