अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
Advertisement
“मां की तरह ममता कर रही हैं आदिवासी समाज की देखभाल”
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार बिन्नागुड़ी : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से बुधवार दोपहर को बानरहाट तरुण संघ क्लब भवन में एक सभा की गई. सभा का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार प्रकट करना था. सभा के उपरांत पत्रकारों से बात करते […]
बिन्नागुड़ी : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से बुधवार दोपहर को बानरहाट तरुण संघ क्लब भवन में एक सभा की गई. सभा का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार प्रकट करना था. सभा के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए जलपाईगुड़ी जिले के कन्वेनर राजेश लकड़ा उर्फ टाइगर ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए जय जोहार पेंशन योजना एवं चाय सुंदरी आवास योजना शुरू की गयी है, इसको लेकर हम पश्चिम बंगाल सरकार का आभार प्रकट करते हैं. ममता दीदी को धन्यवाद देते हैं.
राजेश लाकड़ा उर्फ टाइगर ने कहा कि 73 साल के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ किसी दल ने आदिवासियों के कल्याण के लिए या उनके सम्मान के लिए कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से आदिवासियों के लिए, खास कर बुजुर्गों के लिए, आदिवासी संस्कृति से जुड़े हुए जय जोहार के नाम से पेंशन योजना की शुरु की है, उससे चाय बागान इलाके में रहने वाले बुजुर्ग लोगों को बहुत राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दीदी के नाम से पुकारते हैं, लेकिन वह हम लोगों के लिए मां के समान हैं. उनका आशीर्वाद जिस प्रकार से हम पिछड़े समुदाय को मिला है, वह काफी प्रशंसनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि ममता ने पहले भी आदिवासी समाज के महत्वपूर्ण पर्व करम पूजा में छुट्टी की घोषणा करके आदिवासियों का मान और सम्मान रखा था. वो हम आदिवासियों का दिल जीत चुकी है. हमारी देखभाल वो एक मां ही कर रही है. हम उन्हें दीदी नहीं, मां कह कर पुकारेंगे.
चाय सुंदरी आवास योजना के बाद जमीन के पट्टे की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर चाय सुंदरी योजना के तहत आदिवासियों को मकान दिया जाएगा, तो जिसका मकान उसकी जमीन होगी. वैसे इस योजना के लागू होने के बाद जमीन के पट्टे का मामला खुद सुलझता जायेगा. भूमिहीनों को जमीन मिलने की संभावना 99 फीसदी बढ़ गयी है.
टाइगर ने कहा कि हम एक गैर राजनीतिक संगठन है. हमारी एक विधान है, लेकिन जो सरकार हमारे समुदाय के विकास और उत्थान के लिए कार्य करेगी, उस सरकार को वोट देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल कोलकाता जाकर ममता बनर्जी का आभार प्रकट करेगा और उनसे डूआर्स आने का निमंत्रण देगा. हम लोग अपने परंपरागत वेशभूषा में उनका भव्य स्वागत करेंगे.
आज की सभा में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से डुआर्स के विभिन्न ब्लाक कमेटियों से परिषद नेता उपस्थित हुए, जिनमें जलपाईगुड़ी़ जिला कन्वेनर राजेश लकड़ा उर्फ टाइगर, जिला उपाध्यक्ष मनोहर टोपनो, सचिव आसन तिर्की, संयुक्त सचिव रंजीत लाकड़ा, मटेली ब्लॉक अध्यक्ष धनराज तिर्की, नागराकाटा ब्लॉक अध्यक्ष जोगिंदर महाली, माल ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश उरांव , सचिव सीलबानूस कांडुलना, नगराकटा ब्लॉक सचिव अनूप लाकड़ा, महिला परिषद की निकिता लाकड़ा एवं धूपगुड़ी ब्लॉक अध्यक्ष फुलजेंस खाखा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement