आंदोलन : मानव श्रृंखला बना कर जताया सीएए व एनआरसी का विरोध
Advertisement
” संविधान से छेड़छाड़ करने नहीं देगी तृणमूल “
आंदोलन : मानव श्रृंखला बना कर जताया सीएए व एनआरसी का विरोध रंजन सरकार ने कहा कानून रद्द नहीं किये जाने तक लगातार आंदोलन जारी रहेगा सिलीगुड़ी : नो सीएए, नो एनआरसी व नो एनपीआर को लेकर बंगाल में तृणमूल की ममता सरकार का रूख दिन प्रतिदिन कड़ा होता जा रहा है.बुधवार को पूरे राज्य […]
रंजन सरकार ने कहा
कानून रद्द नहीं किये जाने तक लगातार आंदोलन जारी रहेगा
सिलीगुड़ी : नो सीएए, नो एनआरसी व नो एनपीआर को लेकर बंगाल में तृणमूल की ममता सरकार का रूख दिन प्रतिदिन कड़ा होता जा रहा है.बुधवार को पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में भी दार्जिलिंग जिला तृणमूल के बैनर तले आयोजित मानव श्रृंखला के दौरान जिला अध्यक्ष सह सिलीगुड़ी निगम में प्रतिपक्ष के नेता रंजन सरकार ने भाजपा और आरएसएस को चेतावनी देते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष की ममता सरकार के रहते उन्हें न तो संविधान से छेड़छाड़ करने नहीं दिया जायेगा और न ही बंगाल में इस कानूनों को लागू होने दिया जायेगा.
मोदी सरकार जबरन इन कानूनों को लागू कर देश को बांटने और एकत-अखंडता को विभक्त करने व धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रच रही है. उन्होंने मोदी को धमकी देते हुए कहा कि जब-तक इन कानूनों को रद्द नहीं किया जायेगा तब-तक तृणमूल बंगाल के साथ-साथ देश भर में विभिन्न तरीकों से लगातार आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आज जम्मू से कन्याकुमारी तक मानव श्रृंखला बनाकर लाखों लोग सड़क पर उतरे और अपना विरोध जताया है. मोदी सरकार की अगर नींद अभी भी नहीं टूटी तो तृणमूल को अन्य तरीकों से जगाना आता है. आज सिलीगुड़ी में मानव श्रृंखला के दौरान भारी संख्या में तृणमूल जिला कमेटी के नेता, युवा, महिला, छात्र नेता, कार्यकर्ता व समर्थक हिलकार्ट में खड़े हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement