17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुंगसुंग चाय बागान की फैक्ट्री जलकर खाक

रास्ता जर्जर होने के कारण नहीं पहुंच सका दमकल का वाहन स्थानीय लोगों की तत्परता से बागान का मुख्यालय बचा दार्जिलिंग : तुंगसुंग चाय बागान का फैक्ट्री शनिवार की सुबह को जलकर खाक हो गया. सुबह करिब 4:30 बजे के आसपास तुंगसुंग चाय बागान की फैक्ट्री को लोगों ने जलते देखा. देखते ही देखते फैक्ट्री […]

रास्ता जर्जर होने के कारण नहीं पहुंच सका दमकल का वाहन

स्थानीय लोगों की तत्परता से बागान का मुख्यालय बचा

दार्जिलिंग : तुंगसुंग चाय बागान का फैक्ट्री शनिवार की सुबह को जलकर खाक हो गया. सुबह करिब 4:30 बजे के आसपास तुंगसुंग चाय बागान की फैक्ट्री को लोगों ने जलते देखा. देखते ही देखते फैक्ट्री जल गयी. यह जानकारी दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तामांग ने दी.

अध्यक्ष श्री तामांग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह फैक्ट्री से भयानक विस्फोट की आवाज आयी. आवाज के बाद स्थानीय लोगों की नींद खुली और लोगों ने बाहर निकलकर देखने लगे. उस दौरान फैक्ट्री धू-धूकर जल रहा था. फैक्ट्री लकड़ी और टीन से बना हुआ था. जिसके कारण स्थानीय लोगों द्वारा आग पर पानी डालने के बावजूद भी आग ने फैक्ट्री को खाक बना दिया.

स्थानीय लोगों के सहयोग से बागान का मुख्यालय आग की चपेट में आने से बच गया. स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री में आग लगे होने की सचूना जोरबंगला थाना और अग्निशमन विभाग को भी दी गयी. श्री तामांग ने बताया कि तुंगसुंग चाय बागान के इस फैक्ट्री में धोत्रे, बालासन और समरिक पानी चाय बागान के चायपत्ती को चाय बनाने का कार्य किया जाता था. 2017 से यह चाय बगान बंद पड़ा हुआ है. इस चाय बगान में करिब 1360 श्रमिक कार्यरत हैं.

चाय बागान बंद होने के कारण बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति बाधित कर दिया था. तुंगसुंग चाय बागान के फैक्ट्री में आग लगे होने की सूचना दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तामांग ने स्वयं पार्टी अध्यक्ष विनय तामांग और जीटीए वीओए चेयरमैन अनित थापा को दिया. उस दौरान जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने आग के घटना की जानकारी लेबर डिपार्टमैंट, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सभी को देने का सुझाव दिया. उसी सुझाव के तहत यूनियन ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है.

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना अग्निशाम विभाग को दी गयी थी, लेकिन तुंगसुंग, धोत्रे, बालासन, समरिक पानी चाय बागान जाने का रास्ता दयनीय होने के कारण अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी है. इन सभी घटनाओं से जीटीए वीओए चेयरमैन अनित थापा को अवगत कराने पर उन्होंने शीध्र ही रास्ता बना देने का वचन दिया है.

श्री तामांग ने तुंगसुंग फैक्ट्री में आग लगाने में असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है. क्योंकि फैक्ट्री में बिजली नहीं है. दूसरी बात अगलगी से पहले भयानक विस्फोट हुआ था. इसलिये स्थानीय एक व्यक्ति ने इस संदर्भ में प्रशासन ने निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए जोरबंगला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.

इधर इस संदर्भ में जोरबंगला थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मिंग्मा शेर्पा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सुबह करिब साढ़े 4 बजे के आसपास तुंगसुंग चाय बागान की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं. लकड़ी का बने होने के कारण आग ने फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया. लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से बागान के मुख्यालय को बचाने में सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें