10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बागान में तेंदुए ने किया हमला, महिला श्रमिक जख्मी

15 मिनट तक तेंदुए से मुकाबला कर महिला ने बचायी जान बागान में कार्य करने के दौरान किया अचानक हमला कालचीनी : चाय बागान में काम करने के दौरान नाले से निकलकर तेंदुए ने एक महिला श्रमिक पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए पंद्रह मिनट तक महिला मुकाबला करती रही. घटना अलीपुरदुआर जिले […]

15 मिनट तक तेंदुए से मुकाबला कर महिला ने बचायी जान

बागान में कार्य करने के दौरान किया अचानक हमला
कालचीनी : चाय बागान में काम करने के दौरान नाले से निकलकर तेंदुए ने एक महिला श्रमिक पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए पंद्रह मिनट तक महिला मुकाबला करती रही. घटना अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित राजाभात चाय बागान इलाके में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बागान के लोअरलाईन की निवासी अनिता नागेसिया (35) शुक्रवार की सुबह बागान के दस नम्बर सेक्शन में काम कर रही थी. उसी दौरान एक तेंदुआ अचानक उनपर हमला बोल दिया. किसी तरह महिला अपनी जान बचाने के लिए तेंदुए से मुकाबला करते हुए चीखने-चिल्लाने लगी.
महिला के चीखें को सुनकर अन्य श्रमिक भी दौड़कर पहुंचे. जिसकी आहट मिलते तेंदुआ फरार हो गया. हालांकि इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिन्हें तुरंत बागान के अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां से हालात उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल रेफर कर दिया गया. वर्तमान में महिला चिकित्साधीन है.
इस विषय पर बागान के श्रमिक शिव दयाल महली ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक तेंदुआ ने बागान के महिला श्रमिक अनिता नगेसिया के ऊपर अचानक हमला कर दिया. किसी तरह लगभग 15 मिनट तक महिला ने तेंदुए से मुकाबला कर अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा अगर महिला तेंदुए से मुकाबला नहीं करती तो वे उसके गले को भी दबोचने वाला था. अन्य श्रमिकों ने महिला की चीखों को सुनकर मौके पर पहुंचे.
जिन्हें देख तेंदुए महिला को अपनी जकड़ से मुक्तकर भाग गया. उन्होंने कहा चाय बागान इलाके में इस तरह की घटना आये दिन देखी जाती है. इस घटना से बागान के श्रमिकों में मन मे भय छा गया है. पूरे बागान में दहशत का माहौल हैं. अन्य श्रमिकों ने कहा इस बागान में पहले कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है. लेकिन वन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की पहल देखने को नहीं मिलती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें