खोरीबारी : खोरीबारी थाना क्षेत्र से सटे गलगलिया थाना परिसर में थाना प्रभारी तरुण कुमार तरुणेश की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीयों लोगो से कई सुझाव लिये गये व इसे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सहयोग करने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के मौके पर डीजे बजाने व अश्लील नाच-गान पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस भी शांतिपूर्ण तरीके निकालना होगा. इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक गाना नही बजना चाहिए.