कर्सियांग : बंसल कंपनी द्वारा संचालित कर्सियांग क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं का शनिवार को समाधान हो गया. दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन (डीटीडीपीएलयू) कर्सियांग महकमा कमेटी के अध्यक्ष प्रणाम रसाईली ने बताया कि शनिवार से बंसल कंपनी की ओर से इसके अधिनस्थ रहे संपूर्ण चाय बागानों के श्रमिकों को बकाया दैनिक पारिश्रमिक, वेतन आदि देने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. श्रमिक संगठनों ने संबंधित सभी पक्षों के प्रति आभार जताया है.
उल्लेखनीय है कि बंसल कंपनी द्वारा संचालित चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के समस्याओं को लेकर बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा, गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष विनय तामांग, कर्सियांग के सह-श्रमायुक्त, कर्सियांग महकमा शासक सहित विविध विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सुपुर्द करते हुए समस्या समाधान करने की मांग की गयी थी.
रसाईली ने कर्सियांग क्षेत्र के अवकाशप्राप्त 272 श्रमिकों का बकाया ग्रेच्युटि आदि भी यथाशीघ्र देने की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर वे यथाशीघ्र बंसल कंपनी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान डीटीडीपीएलयू कर्सियांग महकमा कमेटी के महासचिव सागर गुरूंग व प्रचार -प्रसार सचिव संतोष तामांग भी उपस्थित थे.