मालदा : विवाह समारोह के बीच एक अजनबी युवक दो साल की बच्ची को लेकर जा रहा था जब परिचित लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी, जिसके बाद परिवारवालों को सूचित किया गया. बच्चा चोर के संदेह में स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. रविवार की रात को यह घटना मालदा शहर के रथबाड़ी संलग्न बुड़ाबुड़ीतला इलाके में हुई है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को उग्र भीड़ के चंगुल से बचाकर उसे गिरफ्तार किया है.
फिलहाल पुलिस हिरासत में उसका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. आरोपी युवक के खिलाफ बच्ची के पिता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. इंगलिशबाजार थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान नहीं मिल सकी है.