मालदा : आर्थिक संकटों से घिरे एक सिविक वॉलेंटियर को एक करोड़ रुपये की लॉटरी लग गयी. इस तरह से फिरोज आलम 40 रातोंरात अमीर बन गया. उसने 150 रुपये में लॉटरी का टिकट खरीदा था. हालांकि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह रातोंरात करोड़पति बन जायेगा.
Advertisement
रातोंरात सिविक वॉलेंटियर बन गया करोड़पति
मालदा : आर्थिक संकटों से घिरे एक सिविक वॉलेंटियर को एक करोड़ रुपये की लॉटरी लग गयी. इस तरह से फिरोज आलम 40 रातोंरात अमीर बन गया. उसने 150 रुपये में लॉटरी का टिकट खरीदा था. हालांकि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह रातोंरात करोड़पति बन जायेगा. उल्लेखनीय है कि फिरोज आलम […]
उल्लेखनीय है कि फिरोज आलम हरिश्चंद्रपुर थाने में तैनात है. लॉटरी लग जाने के बाद उसे देखनेवालों का तांता लगा हुआ है. लोग उसकी देखादेखी उसी लॉटरी एजेंसी से लॉटरी काटने में व्यस्त नजर आये जहां टिकट काटकर फिरोज आलम रातोंरात करोड़पति बन गया था.
फिरोज आलम ने अपने लिये थाने से सुरक्षा की मांग की है. रविवार को थाने में उसे बधाईयां देनेवालों का तांता लगा रहा. उसने थाना परिसर में मौजूद लोगों में इस खुशी में मिठाईयां बांटी.
फिरोज आलम ने बताया कि आज ही उसने हरिश्चंद्रपुर थाने में ड्यूटी में जाने के दौरान हरिश्चंद्रपुर के शहीद मोड़ से दोस्त के साथ लॉटरी की दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदा.
उसके बाद दोपहर एक बजे के करीब उनके दोस्त ने फोन पर बताया कि उसे लॉटरी में एक करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला है. उसके बाद उसने जब अखबार से नंबर मिलाया तो सही में उसे एक करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला है. उसके बाद ही वे हरिश्चंद्रपुर थाना पहुंचे जहां उन्होंने खुद के लिये सुरक्षा की मांग की.
लॉटरी की रकम से क्या करेंगे इस सवाल के जवाब में फिरोज आलम ने बताया कि उनके पिता और बड़े भाई गुजर गये हैं. बड़े भाई के परिवार का पूरा दायित्व उन पर है. इस रुपये से वे पिता के सपने के अनुरुप एक मकान बनवायेंगे.
बड़े भाई की बेटियों की शादी करेंगे. उनकी पढ़ाई का खर्च भी उठायेंगे. बेटे को लॉटरी मिलने से उनकी मां सादिकुन बेवा बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि उनके पति का सपना अब साकार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement